
यूपी सरकार ने 28 दिसंबर से 27 जनवरी तक 9 महीने से 5 साल के 181152 लाख बच्चों को विटामिन-A की खुराक देने के लेकर एक अभियान चलाया है। महराजगंज में स्टेट यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन के तरफ से विटामिन-A भेजा गया सिरप घी की तरह जमा हुआ मिला।
बच्चों को देने के लिए 100 सैंपल सिरप लखनऊ से महाराजगंज भेजे गए थे। सिरप को इस्तेमाल करने के लिए खोला गया तो वह घी की तरह जमी मिली। इस पर लोगों ने सवाल किया कि क्या सिरप में कोकोनट ऑयल भर कर भेज दिया है। इसे बच्चों को नहीं पिलाएंगे।
मामले की जानकारी लखनऊ तक पहुुंची। जिसके बाद इन दवाईयों पर रोक लगा दी गई है। हर जिले में भेजी गई इस बैच नंबर की दवाई टैस्ट के लिए वापस मंगाई जा रही है।
गडबड़ी पाने के बाद लगाई गई रोक
महाराजगंज में विटामिन-A की 6260 सिरप भेजी थी। महाराजगंज स्वास्थ्य विभाग में यह दवाई सेम्पलिंग के लिए लखनऊ भेजी। वहां से ओके होने के बाद इसको जनपद के सीएचसी और पीएचसी पर डिस्ट्रीब्यूट कर दिया गया। सिरप में गड़बड़ी पाई जाने पर इसे बच्चों को पिलाने पर रोक लगाई गई है। साथ में कहा गया है कि लखनऊ से जब तक विटामिन-A के बारे में कोई आदेश न आए तब तक किसी को यह सिरप न पिलाया जाए।
डिप्टी सीएम ने मांगी रिपोर्ट
महाराजगंज में जो सिरप जमें मिले थे। उस पर यूपी के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन से इसका जवाब एक हफ्ते में मांगा है। उन्होंने कहा कि जो भी कपंनी दोषी होगी उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
16 Jan 2023 10:41 am
Published on:
16 Jan 2023 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
