
विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी संदीप के पिता ने किया यूपी पुलिस और सीएम का धन्यवाद
लखनऊ. एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में प्रशांत चौधरी के सहआरोपी संदीप के पिता ने यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है। बता दें कि प्रशांत चौधरी और घटना में उनके सहआरोपी संदीप के खिलाफ बुधवार को सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। आईजी सुजीत पांडे ने कोर्ट में रिपोर्ट दाखिल की। चार्जशीट में धारा 323 के तहत आरोपी प्रशांत चौधरी को हत्या का दोषी माना गया है। हालांकि, इस संबंध में प्सरशांत चौधरी के सहआरोपी संदीप को रहात है। उन्हें धारा 302 के तहत मारपीट का दोषी पाया गया है। सहआरोपी संदीप के पिता ने यूपी पुलिस और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया है।
क्या है पूरी घटना
बता दें कि लखनऊ के पौश इलाके गोमतीनगर में 29 सिंतबर की रात एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी को प्रशांत चौधरी द्वारा गोली मारी गई थी। हत्याकांड की जांच के लिए जो एसआईटी टीम बनाई गई थी उसने मंगलवार को रिपोर्ट सौंप दी है। वहीं, हत्या के मामले में पुलिस बुधवार को सीजेएम कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी। इस चार्जशीट में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के खिलाफ धारा 302 और संदीप के खिलाफ धारा 323 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। चार्जशीट में आरोपी प्रशांत चौधरी के खिलाफ हत्या की धारा लगाते हुए उन्हें पूरी वारदात का मुख्य आरोपी बताया गया है। वहीं अन्य सिपाही संदीप को क्लीन चिट दी गई है।
Updated on:
19 Dec 2018 03:34 pm
Published on:
19 Dec 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
