script

फ्री-फ्री-फ्री! 15 अगस्त पर इन Multiplex Cinema Halls पर मुफ्त में देखिए मनपसंद फिल्म, आदेश हुए जारी

locationलखनऊPublished: Aug 14, 2022 11:01:16 am

Submitted by:

Snigdha Singh

 
Watch Free movie on 15 August: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त के खास मौके पर मुफ्त में फिल्म देखे।

 Watch your favorite movie for free on 15th August at these Movie Theaters In Lucknow

Watch your favorite movie for free on 15th August at these Movie Theaters In Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आजादी के अमृत महोत्सव पर मुफ्त में फिल्म देखिए। 15 अगस्त को लखनऊ के मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में फिल्म दिखाई जाएगी। इसके लिए लखनऊ जिलाधिकारी ने निर्देश भी जारी कर दिया है। इस निर्देश के तहत लखनऊ के अलग-अलग मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में देशभक्ति की फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसके लिए मल्टीप्लेक्स के नाम उनमें लगी फिल्म, हॉल नंबर और सीट्स की जानकारी जारी की गई है। जिलाधिकारी के के अनुसार ‘राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 2022 पर पिछले सालों की भांति इस साल भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्स में देशभक्ति फिल्मों का नि:शुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है।
दिखाई जाएंगी ये फिल्में

लखनऊ जिलाधिकारी के आदेश के बाद मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल में मुफ्त में देशभक्ति फिल्म दिखाई जाएगी। इनमें से कृष्णा कार्निवाल (आलमबाग) सिनेमा हॉल में ‘मैच ऑफ लाइफ’ फिल्म दिखाई जाएगी। इनके अलावा अन्य सभी सिनेमा हॉल में ‘रॉकेटरी’ फिल्म दिखाई जाएगी। फिल्म ‘रॉकेट्री’ नंबी नारायण के योगदान और उन पर हुए अत्याचार की कहानी है। वहीं, आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट’ वैज्ञानिक नंबी नारायण की कहानी दिखाती है कि कैसे एक देशभक्त इंसान को जासूसी के झूठे केस में फंसा दिया जाता है, जिससे उसका पूरा परिवार बिखर जाता है। फिल्मों के गाइडलाइन भी जारी हुई है।
यह भी पढ़े – इस वीक भी स्कूलों में छुट्टियां, सोमवार से ही बच्चों की मौज

इन सिनेमा घरों में देख सकते हैं फिल्म:

1. आईनाक्स रिवरसाइड, गोमती नगर

2. आइनॉक्स उमराव, निशातगंज
3. आइनॉक्स क्राउन , फैजाबाद रोड, चिनहट

4. आइनॉक्स फिनिक्स प्लासियो, गोमतीनगर एक्स.

5. आइनॉक्स गार्डन गलेरिया, तेलीबाग

6. पी०वी०आर० फिनिक्स, आलमबाग

7. पी०वी०आर०, सहारागंज

8. पी० वी० आर० सिंगापुर मॉल, गोमतीनगर
9. सिनेपोलिस फन रिपब्लिक, गोमती नगर

10. सिनेपालिस, वन अवध गोमतीनगर

11. वेव मल्टीप्लेक्स, गोमतीनगर

12. कृष्णा कार्निवल, आलमबाग

यह भी पढ़े – CM Yogi को फिर बम से उड़ाने की मिली धमकी, बैग में भरी मिली चिट्ठी, हाई अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो