17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभी और ठिठुराएगी सर्दी, 31 दिसंबर व एक जनवरी को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां

मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश के आसार हैं। इसके बाद कोहरा और बढ़ेगा जो कहर बरपाएगा

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Dec 27, 2019

India Meteorological Department

पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश के आसार हैं

लखनऊ. सर्दी है कि इस बार कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोग आस में रहते हैं कि कम से कम दोपहर को धूप निकलेगी और राहत मिलेगी, लेकिन स्थिति यह है कि दोपहर में भी उन्हें अलाव की जरूरत पड़ रही है। सर्दी का सितम ऐसा है कि लोग घरों में दुबक कर रह जा रहे हैं। गुरुवार को स्थिति बेहद खराब थी। चार डिग्री सेल्सियस के साथ यह दिन इस सीजन का सबसे सर्द दिन रहा है। अधिकतम तापमान भी सामान्य से 11 डिग्री कम 11.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। लेकिन शुक्रवार को फिर पारा चार डिग्री तक पहुंच गया। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया है और अधिकतम 14। मौसम विभाग की मानें तो स्थिति में कोई सुधार नहीं होने वाला है, बल्कि सर्दी अभी पहले से ज्यादा सताएगी। यही नहीं जल्द ही बारिश के आसार हैं। यह देखते हुए फिलहाल लखनऊ जिलाधिकारी ने दो दिन और छुट्टियां बढ़ा दी है। लखनऊ में सभी स्कूल-कॉलेज 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे।

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी है। विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम दिशा से आ रही हवाएं ठंड बढ़ाएंगी। पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित प्रदेश में कुछ स्थानों पर कोल्ड व बेहद कोल्ड डे कंडीशन रहेगी। कई जगह घना कोहरा रहेगा। इससे तापमान में गिरावट जारी रहेगी। रविवार तक मौसम ऐसा ही रहेगा। वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते 31 दिसंबर और एक जनवरी को बारिश के आसार हैं। इसके बाद कोहरा और बढ़ेगा जो कहर बरपाएगा।

छुट्टियां बढ़ी, परीक्षाएं चलती रहेंगी
लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को 28 दिसंबर तक प्री-प्राइमरी से इंटर तक के सभी विद्यालयों को बंद करने के निर्देश दिए थे। छुट्टियां और भी बढ़ सकती हैं। वहीं जारी आदेश में कहा गया है कि जहां प्रयोगात्मक परीक्षाएं व प्री-बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं, उसमें रुकावट नहीं आएगी, वह चलती रहेंगी।