
Weather Alert Monsoon Rain Latest Update in UP
Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर अपनी करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक 23 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ मानसून के दोबारा एंट्री करने की भविष्यवाणी जारी की है। उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में 13 और 14 अगस्त जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 14 अगस्त तक मूसलाधार बारिश होने जा रही है। इसके अलावा उत्तराखंड में 12 से 16 अगस्त तक जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई। मौसम विभाग ने यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भी 12 अगस्त को बहुत तेज बरसात होगी, जिसके बाद इसमें कमी आएगी। देश के अन्य हिस्सों में चार से पांच दिनों के बाद मॉनसून की गतिविधियां फिर एक बार बढ़ेंगी और बारिश तेज होगी।
इन जिलों में अलर्ट जारी
जौनपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, इटावा, कासगंज, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, सीतापुर, गोंडा, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बरेली, पीलीभीत, बदायूं में मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इस दौरान 30-40 की रफ्तार में हवाएं चलेंगी।
Published on:
13 Aug 2023 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
