12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update- फिर राजधानी में बढ़ा प्रदूषण, मौसम विभाग ने कहा- तापमान में गिरावट के साथ pollution में होगा इजाफा

राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर दूषित हो गई। बीते हफ्ते में चली हवाए प्रदूषण को उड़ा ले गई थी, लेकिन इसकी एक बार फिर वापसी हो गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Nov 13, 2019

Weather Update

Weather Update

लखनऊ. राजधानी लखनऊ की हवा एक बार फिर दूषित हो गई। बीते हफ्ते में चली हवाए प्रदूषण को उड़ा ले गई थी, लेकिन इसकी एक बार फिर वापसी हो गई है। मंगलवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 पार कर गया जो सोमवार की तुल्ना में 48 प्वाइंट ज्यादा था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ का AQI 301 था। आने वाले सप्ताह में इसमें और इजाफा हो सकता है। वहीं राज्य के मौसम विभाग ने तापमान में गिरावट और मध्यम कोहरे की भविष्यवाणी की है। उधर यूपी के अन्य जिले खासतौर पर दिल्ली एनसीआर में और भी भयावह स्थिति है।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव को लेकर आया बड़ा हेल्थ अपडेट, खराब स्वास्थ के बावजूद सदन में दिखे थे नेताजी एक्टिव

लखनऊ में बढ़ी ठंड-
लखनऊ व आस-पास के जिलों में बुधवार सुबह से ही बादल छाए रहे। बुधवार को पछुआ हवाओं के चलने के कारण रात में ठंड में भी बढ़ोतरी हुई। लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ समेत यूपी के कुछ जिलों में सुबह कोहरा रहेगा। वहीं मौसम विभाग के निदेशक जे पी गुप्ता ने कहा है कि आगामी दिनों में प्रदूषण से भी राहत की उम्मीद कम है। गुप्ता ने कहा, "हवा की गुणवत्ता एक बार फिर से खराब हो सकती है क्योंकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- जिलाधिकारी ने जनता के बीच पकड़ा कॉलर, किया बवाल, स्मृति इरानी ने तुरंत कहा यह

यहां स्कूल हुए बंद

दिल्ली का एक्यूआई तो अत्यंत गंभीर श्रेणी मतलब 400 के पार पहुंच गया। 453 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। 458 एक्यूआई के साथ पानीपत देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। नोएडा 440 के साथ चौथे नंबर पर रहा। उधर दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के भयंकर स्तर को देखते हुए अगले दो दिन 14 व 15 नवंबर को नोएडा, गाजियाबाद व सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


बड़ी खबरें

View All

लखनऊ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग