
UP Weather News
UP Weather News: यूपी में गर्मी का प्रकोप बढ़ना शुरू हो गया है। लेकिन मई महीने में मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। मौसम विभाग लखनऊ ने प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि यूपी में शुक्रवार और शनिवार को कई जगहों पर बारिश देखने को मिली थी।वहीं गुरूवार को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर व शामली में बारिश में के साथ औले गिरे थे।
इन जिलों में येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने 30 से 40 किलो मीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा के साथ बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, राय बरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर इन जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: भदोही का वह लाल जो आईपीएल में कर रहा कमाल, MS धोनी भी हैं जिसके मुरीद
मई में भी बिगड़ा रहेगा मौसम
आंचलिक मौसम केन्द्र लखनऊ के मौसम प्रभारी मोहम्मद दानिश ने बताया कि मई के पहले पखवाड़े में भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने और पुरवा तथा पछुवा हवा के मिलने से मई में प्रयागराज के दक्षिणी हिस्से में सामान्य बारिश होगी। इसके अलावा पूरे यूपी में मूसलाधार बारिश की संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ कर पूर्वांचल व मध्य यूपी में सम्भवत मई के दूसरे पखवारे में चार से छह दिन के लिए ग्रीष्म लहर और लू का प्रकोप रहेगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: सोमवार को इकाना में LSG vs RCB का महामुकाबला, प्लेइंग 11 समेत जानें सारी अपडेट
Updated on:
30 Apr 2023 07:20 pm
Published on:
30 Apr 2023 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
