Rainfall Forecast: यूपी में मानसून आने के बाद से भीषण गर्मी छूमंतर हो गई है। हालांकि कुछ जिलों में बारिश के उमस ने लोगों को परेशान किया है। मौसम विभाग ने कुछ ही देर में 15 जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
Rainfall Forecast: यूपी में मानसून आने के बाद से भीषण गर्मी छूमंतर हो गई है। हालांकि कुछ जिलों में बारिश के उमस ने लोगों को परेशान किया है। मौसम विभाग ने कुछ ही देर में 15 जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मुताबिक मानसून राजस्थान के जैसलमेर के रास्ते होता हुआ बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर चुका है। इसके कारण राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन बन गया है, इससे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से यह जानकारी दी गई है।
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले तीन घंटे तक यूपी के 15 जिलों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। फिलहाल लखनऊ में उमस का दौर जारी है। थोड़ी ही देर में पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के साथ बुंदेलखंड के कुछ जिलों में झमाझम बारिश शुरू होगी। इस दौरान लोगों से अपने घरों और खेतों में पानी की निकासी की व्यवस्था पुख्ता करने की अपील की गई है।
इन जिलों में झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी
सिद्घार्थनगर, संत कबीरनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मिर्जापुर, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात में येलो अलर्ट जारी किया गया है।