UP Weather News: यूपी में मई के अंतिम सप्ताह में लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। 3 दिनों से लगातार हो रही बारशि से मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस बार मानसून यूपी में 20 जून के आसपास दस्तक देगा।
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बदले मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम ठंडा रहेगा। कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। सुहाना मौसम होने से लोग राहत महसूस करेंगे।
आमतौर पर दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून को केरल में प्रवेश करता है। हालांकि, इस बार मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून के केरल में प्रवेश करने की तारीख 04 जून बताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, केरल में मॉनसून की शुरुआत सामान्य से चार दिन की देरी पर होगी।
इसके हिसाब से इस बार यूपी में मानसून 20 जून के बाद दस्तक देगा।
आंधी-पानी की चेतावनी
वहीं, मौसम विभाग ने 27 और 28 मई को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में आया 'असानी' चक्रवाती तूफान 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एनसीआर क्षेत्र में 27 से 28 मई तक तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा आईएमडी ने अन्य राज्यों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में 27 मई से 28 मई तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में आया 'असानी' तूफान तेजी के साथ उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के चलते यूपी के दक्षिणी छोर पर बसे जिलों में अगले 24 से 48 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार बुंदेलखंड के ललितपुर, हमीरपुर, झांसी, बांदा, जालौन, महोबा, सोनभद्र, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और वेस्ट यूपी में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने के आसार हैं।