
weather temperature in UP
Weather: उत्तर प्रदेश में अब मौसम ठीक होने लगा है। शुक्रवार 23 फरवरी की सुबह आसमान में चमकीली धूप निकली। हालांकि हवाओं में हल्की ठंडक बनी रही। इसके पहले प्रदेश में बूंदाबांदी और बौछारों का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। आगरा, आजमगढ़, चित्रकूट, बलिया, जौनपुर, झांसी और राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। हालांकि कुछ इलाकों में पड़ी हल्की फुहारों का लोगों को पता तक नहीं चला। पर मौसम विभाग (weather department) के रिकॉर्ड में बारिश दर्ज है। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिन तक सामान्य मौसम रहने के आसार जताएं हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के सीनियर मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मौसम खुलने और आसमान साफ रहने से कहीं-कहीं हल्का कोहरा छा सकता है। लेकिन यह बहुत कम समय के लिए होगा। 26 फरवरी तक मौसम सामान्य है। लेकिन शाम से बादल छाने के आसार हैं। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) और सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण प्रदेश के कुछ इलाकों में 27 फरवरी को बूंदाबांदी के आसार हैं। इस बीच तापमान (Temperature) में बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहेगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) से प्रभावित जिलों में तुरंत राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि ओलावृष्टि से हुई जनहानि में मृतक के परिवारजन को सहायता राशि का तुरंत भुगतान कराएं। उन्होंने बरसात और ओलावृष्टि से जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पशु की हानि हुई है। उन्हें भी सहायता राशि देने के निर्देश दिए हैं।
Published on:
23 Feb 2024 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
