Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब थम चुकी है। बारिश के बाद होने वाली उमस से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों तक पूर्वी यूपी के 3 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है।
weather update उत्तर प्रदेश में पिछले 3 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब थम चुकी है। बारिश के बाद होने वाली उमस से लोग परेशान हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों तक पूर्वी यूपी के 3 जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया है। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ की ओर से जारी किए ताजा अपडेट के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी मौसम को लेकर चेतावनी जारी की गई है। जिसके मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तीन जिलों में झमाझम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और आकाशीय चमक होने की बहुत संभावना है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानो भारी वर्षा तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
इन जिलों में जारी किया गया Yellow Alert
आंचलिक विज्ञान नगरी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के अनुसार अगले 3 घंटों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती, बलरामपुर और महाराजगंज के आसपास के क्षेत्रों में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।