
Weather Update
UP Weather Update:मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। 48 घंटे के ब्रेक के बाद 1 सितंबर के बाद मानसून की पुनः वापसी हो सकती है और सितंबर के महीने में हथिया नक्षत्र चढ़ते ही झमाझम बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे मानसून की सक्रियता कम हो रही है वैसे-वैसे पर बढ़ रहा है। कल यानी कि रविवार को राजधानी लखनऊ का टेंपरेचर मिनिमम 28 डिग्री सेल्सियस था तो वही मैक्सिमम 37 डिग्री सेल्सियस। अगर अगले एक सप्ताह के अंदर झमाझम बारिश नहीं होती है तो फिर पर 40 के पर जाने वाला है। और सितंबर में भी मई-जून जैसी करनी का एहसास होने वाला है।
वहीं चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ कृषि-मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौजूदा समय में एक मॉनसून ट्रफ शाहजहांपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरपूर्वी खाड़ी बंगाल तक फैली हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण कम चिह्नित हो गया है। इसके चलते आज श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बस्ती, जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं बौछारें पड़ने की संभावना है।
Published on:
28 Aug 2023 06:52 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
