UP Weather Forecast: मौसम हुआ सुहाना गर्मी से मिली राहत ,झमाझम बारिश तापमान को गिराया लेकिन मौसम विभाग का अलर्ट जारी।
Up Rain Alert: मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सच, रात में कई क्षेत्रों में चली ठंडी हवा और हुई झमाझम बारिश। लखनऊ में शाम के बाद से ही मौसम बदलने लगा था और रात होते होते बादल छा गए थे ठंडी हवाओं का चलना शुरू हो चुका था। देर रात बारिश ने सुबह का मौसम ही बना दिया।
मौसम विभाग अलर्ट: अगस्त के महीने में लगातार मौसम को बदलता देखकर मौसम विभाग ने कई महत्वपूर्ण संभावनाएं बताई है , इस बदलते मौसम में चक्रवाती हवाओं का भी असर दिखेगा।
rain alert : यूपी के इन जिलों में हुई हल्की और भारी बारिश
गाजियाबाद, मेरठ, बागपत, ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, एटा, कासगंज, बदायूं, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, संभल, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर, अमरोहा, हापुड़।
weather update : चक्रवाती हवाओं का दिखा असर
दक्षिणी ओडिशा और आसपास के इलाकों पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। समुद्र तल से 5.8 और 7.6 किलोमीटर ऊपर पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है। इसका असर उत्तर प्रदेश के मौसम में देखने को मिलेगा।
UP Weather : इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, आंधी और बिजली की चेतावनी
गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा और उसके आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश भीषण आंधी और बिजली की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।