Weather news in UP: अगले 24 से 36 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather news in UP: यूपी में एक पखवाड़ा पहले आंधी-बारिश से तापमान गिरा था, लेकिन अब तेज धूप और गर्म हवा के थपेडों से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का संभावना जताई है।

लखनऊ

Updated: May 15, 2023 09:01:24 am

Weather news in UP: उत्तर प्रदेश में एक पखवाड़ा पहले आंधी-बारिश से तापमान में गिरावट आई थी, लेकिन अब तेज धूप और गर्म हवा के थपेडों से लोग बेहाल हो रहे हैं। मौसम विभाग ने 16 और 17 मई को यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश का संभावना जताई है। बंगाल की खाड़ी में आया 'असानी' चक्रवाती तूफान 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान लगाया गया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एनसीआर क्षेत्र में 15 मई से 17 मई तक तेज हवाएं चल सकती हैं। हालांकि, इस दौरान तापमान में अधिक गिरावट की संभावना नहीं है। इसके अलावा आईएमडी ने अन्य राज्यों में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली में 14 मई से 17 मई तक अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।
यूपी के दक्षिणी जिलों में बारिश की संभावना
आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ के मौसम प्रभारी मो. दानिश ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आया 'असानी' तूफान तेजी के साथ उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है। इसी के सा‌थ बंगाल की खाड़ी से चल रही ठंडी हवाओं के चलते यूपी के दक्षिणी छोर पर बसे जिलों में अगले 24 से 36 घंटों तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें

यूपी में भगवा आंधी, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाया बसपा ने, क्या सपा देगी अंडा?

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड के ललितपुर, झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा, चित्रकूट, इलाहाबाद, मिर्जापुर और सोनभद्र में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा यूपी के अन्य जिलों में तेज धूप के साथ आसमान साफ रहेगा।
होम /लखनऊ

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

One Nation One Election के लिए कमेटी बनी, अमित शाह, अधीर रंजन चौधरी समेत इन नेताओं को मिली जगहChandrayaan-3: चांद पर प्रज्ञान की सेंचुरी, हर कदम पर विक्रम की नजर, रोवर को लेकर ISRO का लेटेस्ट अपडेट जानिएAssam Ban Polygamy : अब असम में बहुविवाह नहीं कर पाएंगे मुस्लिमIndian Become Singapore President : थर्मन शनमुगरत्नम बने सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति, जानिए भारत से क्या है कनेक्शनजानिए, ISRO की महिला वैज्ञानिक 'निगार शाजी' के बारे में, जिन्होंने लॉन्च किया Aditya L1INDIA गठबंधन में कई बिहारी नेता निभाएंगे बड़ी भूमिका, जानें किस नेता को मिली कौन सी जिम्मेदारी?Lagrange Point: जानिए कहां है L1, जहां ISRO ने Aditya स्पेसक्राफ्ट को भेजाAditya L1 Solar Mission: ISRO का नया कीर्तिमान, लॉन्च किया आदित्य एल-1
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.