26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या भूत भी करते हैं SEX, जानिए बात में कितनी है सच्चाई

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिसमें युवतियां दावा करती हैं कि उनके साथ भूत ने संभोग किया है।

2 min read
Google source verification

image

Rohit Singh

Jan 25, 2016

लखनऊ।
इन दिनों आस्था की नगरी हरिद्वार में एक भूत का युवती के साथ सेक्स सम्बन्ध बनाने की खबर काफी चर्चा में हैं। युवती का दावा है कि भूत ने उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गयी और 9 महीने बाद युवती ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। युवती यह भी दावा करती है कि भूत उन नवजात बच्चों को भी उठा ले गया है। यह मामला उस वक्त सामने आया जब युवती ने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई।


आपको ये जानकार हैरानी होगी कि यूपी की राजधानी लखनऊ में भी ऐसे कई मामले सामने आये हैं। जिसमें युवतियां दावा करती हैं कि उनके साथ भूत ने शारीरिक संबंध बनाए हैं।

इस सम्बन्ध में मनोरोग चिकित्सक डॉ. अब्दुल कादेिर जिलानी कहते हैं कि महीने में उनके पास करीब एक दर्जन ऐसे मरीज आते हैं जो कहते हैं कि उनके साथ भूत ने शारीरिक संबंध बनाया है। उन्होंने बताया कि असल में ये एक प्रकार की खतरनाक मानसिक बीमारी है, जिसको सिजोफ़्रेमिया बोलते हैं।

एक आंकड़े के मुताबिक भारत में करीब 8 से 9 करोड़ लोग सिजोफ्रेनिया बीमारी से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी मानसिक स्थिति है, जो न सिर्फ रोगी की कार्यक्षमता को प्रभावित करती है, बल्कि उसके परिजनों के लिए भी एक सिरदर्द बन जाती है।

क्या है सिजोफ्रेनिया?

इस रोग में मरीज की सोचने की, महसूस करने की एवं सही व्यवहार करने की क्षमता प्राय: नष्ट हो जाती है। इस बीमारी में रोगी को दृष्टिभ्रम, जल्दी-जल्दी मूड बदलने, बेहद अमीर होने का भ्रम, किसी से बहुत अधिक ईर्ष्या करने की समस्याएं होती हैं।

दिमाग में खास बनावटी यानी ढांचागत एवं न्यूरो-केमिकल असहजता भी इसका सबब बन सकती है। जिससे रोगी को समझ में आता है कि भूत उसके साथ सेक्स कर रहा है।

सावधानी और इलाज

सबसे ज्यादा जरूरी है, सही समय पर रोग की पहचान और जल्द से जल्द इलाज की शुरूआत की जाए। डॉक्टर की सलाह से दवाएं शुरू करने और नियमित सेवन करने से एक तिहाई मरीज सामान्य जीवन जीने में सक्षम हो जाते हैं। करीब 33 प्रतिशत रोगी काफी हद तक ठीक हो जाते हैं, लेकिन बीच-बीच में उन्हें दौरे पड़ते रहते हैं, जो किसी स्ट्रेस के कारण ट्रिगर कर जाते हैं।

झूठे दावे कर रही है युवती
डॉ. जिलानी ने बताया कि हरिद्वार वाले मामले में युवती भूत द्वारा प्रेग्नेंट होने का जो दावा कर रही है, वह गलत है। उसने पहले किसी व्यक्ति के साथ सम्बन्ध बनाये होंगे। जब वह गर्भवती हो गयी तो समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए झूठे दावे कर रही है।

ये भी पढ़ें

image