
भारत में शादियां 1-2 दिन का नहीं बल्कि लंबे समय तक चलने वाला समारोह होता है। हर शादी खास तैयारिओं की मांग करती है। ठंड के मौसम में होने वाली शादियों की यह डिमांड और बढ़ जाती है। ऐसे में कई लोग शादी के तैयारियों के बीच कुछ मुख्य बातों को भूल जाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है कि आपको शादी के तैयारी के बीच किन बातों का ख्याल रखना चाहिए।
बैंड बाजे के साथ शादियों का मौसम आपके दरवाजे पर आ पहुंचा है। शहनाई की धुन के साथ साथ ढोलक की थाप आपको मन ही मन नाचने पर मजबूर करने लगी है। यदि आपके घर में शादी है तो तय है की आप भी शादी की तैयारियों में लग गए होंगे।
ठंड के मौसम में शादियों का मजा ही अलग है। एक तो मौसम रोमांटिक रहता है। दूसरा चारों तरफ का मौहाल भी कमाल का लगता है। ठंड में शादी-ब्याह के लिए सब कुछ इतना परफेक्ट और खूबसूरत होता है कि लोग सर्दियों में तारीख रखने के लिए आगे रहते हैं। लेकिन, सर्दियों के शादी के लिहाज से आपको कुछ खास चीजों का ध्यान रखना होगा जिससे आपके घर की ये शादी सुपरहिट हो जाए।
मंडप बुक करते हुए रखें ये ध्यान
सबसे पहले ये जान लें की सर्दियों में शादी करने का ट्रेंड बहुत ज्यादा चल रहा है। पहले ज्यादातर शादियां गर्मी के मौसम में होती थीं। अब चिपचिपे मौसम से बचने के लिए लोगों का ध्यान सर्दियों में शादी करने को रहता है। आपकी या आपके घर में कोई शादी हो तो यह जान लें कि सर्दियों में सभी शादी ब्याह वाले आयोजनों की बहुत मांग रहती है। इसलिए वे हर चीज के लिए कीमत भी ज्यादा लगाते हैं। इन चीजों से बचने के लिए तारीख तय होते ही आपको बुकिंग की तरफ अपना ध्यान लगाना पड़ेगा।
अगर आपकी शादी रात में है तो इस बात का ध्यान रखें कि वह ओपन एरिया न हो। ओपन एरिया में ठंड काफी ज्यादा हो जाती है। ऐसे में मेहमानों को रात में काफी ज्यादा दिक्कत का सामना करना पडता है। अगर ओपन एरिया आपने चूज कर लिया है तो आपको हर तरफ से हीटर लगाने या अलाव जलाने की तैयारी करनी होगी।
सजावट हो बेहतरीन
अब जब आपने इतनी मेहनत कर ही ली है शादी की जगह ढूढ़ने में, तो क्यों न थोड़ी और मेहनत करके इसे यादगार बनाएं। जी हां, हम सजावट की बात कर रहे हैं। शादी के घर और मंडप में अगर सजावट न हो, तो शादी फीकी लगने लगती है। इसलिए सजावट वाले वेंडर से बोलकर आयोजन स्थल को अच्छे से सजवाएं।
सर्दियों में सूरज जल्दी ढल जाता है। इसलिए आप डेकोरेटर से बोल कर ढेर सारे दिये और लाइट्स लगवा लें। ये सब चीजें माहौल को खुशनुमा कर देंगी। केवल दूल्हा-दुल्हन ही नहीं, बल्कि मेहमानों के लिए भी यह शादी यादगार बन जाएगी। इसके साथ ही, अच्छी सजावट आपको अच्छी फोटो लेने में भी मदद करेगा। भला कौन नहीं चाहता कि उसकी शादी की तस्वीरें शानदार ना हो।
बुजुर्गों को न करें नज़रअंदाज
अक्सर शादियों में लोग खुद में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। ऐसा होने के कारण, हम और आप अनजाने में ही अपने बड़े-बूढ़ो को नजरअंदाज कर देते हैं। बड़े-बूढ़ों से हमें बहुत कुछ सिखने को मिलते है। संस्कार भी हम उन्हीं से सीखते हैं। इसलिए शादी के व्यस्त घर में इस बात का खास ध्यान रखें और उन्हें अकेला न महसूस होने दें। इसके साथ ही, उनकी जरूरतों का भी ध्यान रखें।
वो डिश, जो मेहमानों को कर देगी खुश
शादी में मेहमानों को खुश करना पूरी शादी में सबसे बड़ा काम है। क्यूंकि कहते हैं न कि अतिथि देवो भवः। मेहमान शादियों में अतिथि ही होते हैं। सबसे बड़ी बात की सबके दिल का रास्ता पेट से ही होकर गुजरता है। अब क्या, हो गयी समस्या सॉल्व। जी हां , हम यहां पर शादियों में बने खाने की बात कर रहे हैं।
सर्दियों की शादी में आपको खाने का मेन्यू काफी सावधानी से चुनना चाहिए। ठंडी ड्रिंक्स की जगह पर आप चाय और कॉफी को तवज्जो दे सकते हैं। इसी तरह मेन्यू में गरम स्नैक्स मेहमानों को खूब भाएगा। किसी ने सही ही कहा है, "जब मेहमान खुश, तो रब खुश"।
बच जाये खाना तो क्या करें
अकसर हम सब तैयारियों के बीच में अपने कुछ कर्त्तव्य भूल जाते हैं। आप सबने तो अपने घरों में देखा होगा कि किसी भी कार्यक्रम में कितना खाना खराब होता है या फेंक दिया जाता है। क्यों न इस बार हम कुछ अलग करें। इस चीज की शुरुआत अपने ही घर से करें। क्यूंकि एक एक से ही फर्क पड़ता है। बचे हुए खाने को फेकने की जगह जरूरतमंद इंसानों के बीच बाट दें। इससे ना आपका खाना बर्बाद हुआ और ना ही कोई भूखा सोया।
Updated on:
02 Dec 2022 10:31 am
Published on:
02 Dec 2022 08:01 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
