31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Swami Prasad Maurya: कौन है आकाश सैनी, जिसने स्वामी प्रसाद पर फेंका जूता? पहले भी जा चुका है जेल, वायरल हो चुका है Video

Swami Prasad Maurya: सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला आकाश सैनी सैरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उस पर शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है। वह फायरिंग करने के मामले में पिछले साल भी जेल भेजा गया था।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 22, 2023

Swami prasad maurya news, swami prasad maurya latest news, swami prasad maurya news in hindi, swami prasad maurya, up news, akhilesh yadav, samajwadi party

लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला आकाश पहले भी जेल जा चुका है।

Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के ओबीसी महासम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंका गया है। वकील के भेष में आए आकाश सैनी नाम के शख्स ने यह जूता स्वामी प्रसाद पर फेंका। हालांकि, यह जूता स्वामी प्रसाद को लगा नहीं। घटना से गुस्साए स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

पुलिस उसे जैसे-तैसे बचाकर थाने ले गई। सपा नेतृत्व ने इसे भाजपा नेताओं की साजिश बताते हुए पिछड़े समाज के लोगों को इससे सावधान रहने की नसीहत दी है।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछड़े समाज में जन्मे महापुरुषों के विचारों की प्रासंगिकता पर सोमवार को एक महासम्मेलन का आयोजन किया गया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से पहले करीब 12:30 बजे स्वामी प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में पहुंचे। वह हॉल में प्रवेश करते समय एकाएक एक युवक ने सामने आकर उनके ऊपर जूता फेंक दिया। हमले में वह बाल-बाल बच गए। घटना से गुस्साए स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

रामचरित मानस पर विवादित बयान देने से था नाराज

जूता फेंकने वाला युवक लखनऊ का आकाश सैनी निकला। उसका कहना है कि वह रामचरित मानस पर स्वामी प्रसाद मौर्य की टिप्पणी से खफा है। कार्यक्रम स्थल पर लगे पोस्टर-बैनर में उसके समाज के नेता राम अवतार सिंह सैनी का नाम स्वामी प्रसाद मौर्य से नीचे था, जो उसे नगवार लगा। इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य पर उसने जूता फेंका।

फायरिंग में जा चुका है जेल
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला आकाश सैनी सैरपुर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तारी कर शांतिभंग में कार्रवाई की है। वह फायरिंग करने के मामले में पिछले साल भी जेल भेजा गया था। फिलहाल, वह एक मंदिर में रहकर पूजा पाठ करता है।

"BJP से जुड़े बड़े वकील के इशारे पर दिया गया घटना को अंजाम"
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि दलितों और पिछड़ों की हकों की बात करने के कारण ही धर्म के ठेकेदार उनकी हत्या की सुपारी दे रहे हैं। लेकिन, इससे वह डरने वाले नहीं हैं। स्वामी प्रसाद ने कहा कि आज उनके साथ जो घटना हुई, उसे भाजपा से जुड़े एक बड़े वकील के जूनियर ने अंजाम दिया है। लेकिन, हमारे कार्यकताओं ने भी उसके कोट को चिंदी-चिंदी कर दिया।

यह भी पढ़ें: 21 अगस्त से अगले 3 दिनों तक भारी बारिश, मौसम विभाग का इन 43 जिलों में अलर्ट

पूर्व मंत्री व सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्या पर जूता फेंकने वाले आकाश सैनी के भाई विकास ने देर रात को विभूतिखंड थाने में तहरीर दी।