26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कौन हैं IPS सलमान ताज पाटिल जिन्हें गृह मंत्रालय में मिली बड़ी जिम्मेदारी? 

उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस सलमान ताज पाटिल को गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। आईपीएस फिलहाल लखनऊ में तैनात हैं। बीपीआरडी मुख्यालय में वे अपनी सेवाएं देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Swati Tiwari

Sep 20, 2024

आईपीएस सलमान ताज पाटिल को गृह मंत्रालय में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सलमान की तैनाती गृह मंत्रालय में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक के पद पर की गयी है। भारत सरकार के अंडर सेक्रटरी संजीव कुमार की ओर से यूपी सरकार के मुख्य सचिव को आईपीएस सलमान ताज के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पत्र भेजा गया है। अभी वह लखनऊ में तैनात हैं। सलमान 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बीपीआरडी में उनकी नियुक्ति का पत्र भी जारी कर दिया गया है।

महाराष्ट्र के रहने वाले हैं IPS सलमान 

सलमान का जन्म 19 नवंबर 1984 को महाराष्ट्र के शोलापुर शहर में हुआ था। अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र से पूरी करने के बाद उन्होंने एमबीए किया।2012 में यूपीएससी सफलता हासिल करने के बाद यूपी कैडर में उनकी नियुक्ति हुई। 2016 में वे एक जनवरी को सीनियर स्केल में प्रमोट हुए। अभी वे लखनऊ में ट्रैफिक एसपी के पद पर कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:पुलिस मुठभेड़ में ज्वैलरी शॉप लूटकांड का आरोपी घायल, पुलिस टीम पर फायरिंग कर भाग रहा था

इस वजह से चर्चा में आए थे आईपीएस सलमान

पिछले महीने वह लखनऊ में भारी बारिश की वजह से चर्चा में आए थे। आईपीएस सलमान ने खुद सड़क पर उतर कर जाम जैसी स्थिति को खत्म कराया। बारिश के बीच छाता लेकर खड़े सलमान को सीटी बजाकर गाड़ियों को जाम से निकलवाया था। शहर में ट्रैफिक समस्याओं से निपटने के लिए वे लगातार काम करते रहते हैं।