22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए पश्चिमी विक्षोभ का अलर्ट: 13 ,14 कई जिलों में बारिश, ओले की चेतावनी मौसम का पूर्वानुमान

IMD : तीन दिन मौसम साफ रहेगा और 12 मार्च यानी आज से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जो मौसम में फिर से लाएगा बदलाव।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 11, 2024

Weather Update

Weather Update

IMD Weather Update: पछुआ हवाओं के चलने से मैदानी क्षेत्रों में भले ही सर्द हवाएं आ रही हों, लेकिन खिली धूप से दिन का मौसम सामान्य चल रहा है। ( Weather Update)जबकि सुबह - शाम की सर्दी बनी हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि आगामी तीन दिन मौसम साफ रहेगा और 12 मार्च को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ गई है।

( Weather Update Today) कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ द्वारा उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है। पहला 10 मार्च की रात से और दूसरा 12 मार्च की रात से। (IMD Weather) निम्न दबाव की रेखा तेलंगाना से लेकर रायलसीमा और तमिलनाडु से गुजरते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक जा रही है। एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तरी ओडिशा से आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट तक फैली हुई है। तेलंगाना और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान ओडिशा तट पर हल्की बारिश हुई और शेष देश में मौसम शुष्क रहा।

10 मार्च को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की उम्मीद है। 11 से 14 मार्च के बीच जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। (cyclonic circulation) 11 से 14 मार्च के बीच उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है। 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब के कुछ हिस्सों में और 13 और 14 मार्च को हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश संभव है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की बारिश संभव है।

लखनऊ मौसम विभाग ने बताया कि कानपुर में अधिकतम तापमान 26.0 और न्यूनतम तापमान 11.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की सापेक्षिक आर्द्रता 73 और दोपहर की सापेक्षिक आर्द्रता 42 प्रतिशत रही। हवाओं की दिशाएं उत्तर पश्चिम रही जिनकी औसत गति 4.5 किमी प्रति घंटा रही। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कानपुर में अगले पांच दिनों मे आसमान साफ रहने के कारण वर्षा होने की कोई संभावना नहीं है।