
बुधवार को लखनऊ सहित यूपी के कई जिलों में बारिश हुई। बारिश देखकर इंसान ही नहीं बल्कि जानवर भी खुशी से झूम उठे। दरअसल पिछले दो महीने से ताप और चिलचिलाती भीषण गर्मी के वजह से लोग ही नहीं बल्कि चिड़ियाघर के जानवर भी अपने घरों से बहार नहीं निकल रहे थे थे। जो दर्शक चिड़ियाघर पहुंच रहे थे उन्हें जानवर देखने के लिए नहीं मिल रहे थे।
मौसम का छाया खुमार
पिछले दो महीनों बाद बुधवार को जब आकाश में बादल छाए तो चिड़ियाघर में मोर की आवाज सुनाई देने लगी। ठंडी हवाओं के झोंके से भालू भी मस्ती में आ गए। वहीं जब बारिश हुआ तो घड़ियाल, मगरमच्छ और दरियाई घोड़ा भी खुशी से झूमने लगे। लंबे वक्त बाद के व्हाइट टाइगर, घड़ियाल, हाइब्रिड शेर और भालू तक अपने बाड़े में अठखेलियां करते हुए नजर आए
चिड़ियाघर में दर्शकों ने लिया सुहाना मौसम का आंनद
चिड़ियाघर में बुधवार को एक ही दिन में पांच हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे। जो सुहाने मौसम का लुफ्त उठाते नजर रहे थे। लोग मौसम को देखकर काफी खुश थे तो वहीं बच्चे जानवरों और झूलों पर झूल के खुश थे।
गुमसुम नजर आई वसुंधरा
बब्बर शेर वसुंधरा इस दौरान खुशनुमा मौसम में अपने बाड़े में आराम फरमाते हुए नजर आई। बता दें कि वसुंधरा इन दिनों पति पृथ्वी का इंतजार कर रही है, जो बीमार है। यही वजह है कि जहां एक ओर इस खुशनुमा मौसम में सभी जानवर अपने बाड़े में खेलते कूदते हुए नजर आ रहे थे, वहीं वसुंधरा चुपचाप सो रही थी।
(यह खबर श्रेया पांडेय ने लिखी है। श्रेया पत्रिका यूपी डिजिटल के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)
Published on:
22 Jun 2023 10:07 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
