
Cyclonic Storm Lucknow over Uttar Pradesh
Cyclonic Storm Lucknow: पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवा का क्षेत्र मध्य पाकिस्तान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास का इलाका बना हुआ है। इस कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब लखनऊ सहित मध्य यूपी में भी मौसम का असर नजर आ रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मिचौंग तूफान लौटते समय यूपी पर असर डालेगा।
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार लखनऊ, मलिहाबाद, रहीमाबाद , संडीला , बाराबंकी, हरदोई, कन्नौज, कानपुर, कानपुर देहात, खीरी, सीतापुर, अलीगढ़, आगरा, औरैया, बदायूं, बरेली, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, कासगंज, जालौन, झांसी, रामपुर, संभल, शाहजहांपुर समेत आसपास बरसात रिकार्ड हुई है। बादल छाए हुए हैं और अभी ये दौर जारी रहेगा।
14 जिलों में तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं
कानपुर नगर, अयोध्या, बस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, अचानक तेज हवा रफ्तार (30-40 KMPH) की संभावना है।
"मिचौंग तूफान ' जाते-जाते उत्तर प्रदेश में को करेगा प्रभावित
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार 6 और 7 दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ और झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा।
Published on:
05 Dec 2023 08:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
