
bc sakhi
लखनऊ. राज्य सरकार (UP Government) ने महिलाओं को स्वावलंबी और उनकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐसी योजना की शुरुआत की है, जिससे वह हर महीने घर बैठे कुछ रुपये कमा सकती हैं। महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रदेश सरकार ने बैंकिंग करेस्पांडेंट योजना (BC Sakhi Yojana) शुरू की है। यह योजना उन महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित हो रही है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और जो अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाती हैं। योजना के जरिये महिलाएं बैंकिंग एजेंट के रूप में कार्य कर 48,000 रुपये सालाना कमा सकती हैं। इतना ही नहीं बल्कि यूपी सरकार की इस योजना के तहत महिला एजेंट को अतिरिक्त कमीशन और कई अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं।
इस तरह करें आवेदन
इस स्कीम का लाभ उत्तर प्रदेश के गांवों में रहने वाली महिलाओं को होगा। आवेदक 10वीं पास होना चाहिए। उन्हें ऑनलाइन चीजों की जानकारी होनी चाहिए। योजना के तहत महिलाएं एजेंट को प्रशिक्षित किया जाता है। महिलाओं का कार्य होगा कि वे गांवों में लोगों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इन पर गांव के लोगों को बैंकिंग के लिए जागरूक करने की भी जिम्मेदारी होगी। योजना के तहत चुनी गई महिलाओं को छह महीने तक प्रति माह चार हजार रुपये की सैलरी मिलेगी। इसके अलावा लोगों को बैंकिंग ट्रांजेक्शन कराने के लिए कमीशन भी मिलेगा।
बीसी सखी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बीसी सखी ऐप पर रजिस्टर करना होगा। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए होम पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉग इन करना होगा। रजिस्टर्ड मोबाइल पर छह डिजिट का ओटीपी आएगा। उसे फिल करने के बाद 'बेसिक प्रोफाइल' के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। फॉर्म में पूछी गई जानकारी भर दें। इसके बाद सेव कर दें। इसी तरह आपको सारे भाग में दी हुई जानकारी दर्ज करनी होगी उसके बाद आप सब्मिट के बटन पर क्लिक करते जाएं और साथ ही अगर आप सब्मिट के बटन पर क्लिक नहीं करते है तो आप अगले भाग में नहीं जा पाएंगे। इसके बाद आपको आपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना है।आपको यहां कुछ साधारण से प्रश्नो के उत्तर भी देने होंगे, सभी प्रश्नों के उत्तर बहुविकल्पीय होंगे। प्रश्न सरल होंगे जो कि हिंदी व्याकरण, गणित, अंग्रेजी से पूछे जायेंगे। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर ऐप के मेसेज पर आपको सूचना मिल जाएगी। चयनित उम्मीदवार या जो चयनित नहीं हो पाएंगे उन्हें ऐप के माध्यम से सूचना दे दी जाएगी।
बीसी सखी योजना का उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत का उद्देश्य कोरोना वायरस के संक्रमण के समय में आम नागरिकों तक बैंकिंग सेवाओं का लाभ पहुंचाना है, जिससे की उनके कामो में किसी प्रकार की परेशानी न हो। योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 58,000 महिलाओं को रोजगार प्रदान करने का कार्य करेगी। इस योजना से जुड़कर महिलाएं लॉक-डाउन के समय में सशक्त और आत्मनिर्भर बन सकेंगी।
Published on:
26 May 2021 10:46 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
