युवती ने की आत्महत्या, परिवार पंहुचा शमशान घाट, पुलिस ने जलती चिता से निकाला शव, उठे कई सवाल।
लखनऊ के इटौंजा के नरौसा गांव में एक युवती का शव घर में फंदे से लटकता मिला। पुलिस को सूचना दिए बिना परिजन शव श्मशान घाट ले गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चिंता से युवती के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने शव को भेजवाया पोस्टमार्टम हाउस
नरौसा में 20 वर्षीय पूनम कनौजिया परिवार संग रहती थीं। उनका शव घर के आंगन में लगे जाल में साड़ी के सहारे लटका मिला। परिजन गुपचुप ढंग से पूनम का शव अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट लेकर पहुंच गए। इस बीच गांव वालों ने सूचना पुलिस को दे दी। कुछ ही देर में इटौंजा पुलिस मौके पर पहुंची,उसके बाद लकड़ियों के बीच से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती के हाथो पर लिए थे फोन नंबर
पूनम के दोनों हथेलियों पर दो मोबाइल नंबर लिखे थे। नंबर किसके है, इस बात का पता नहीं चल सकता है। लेकिन पुलिस हर एक पहलू पर लगातार काम करा रही है। वही गांव वालों का कहना है कि सुचना देने पर मौके पर पुलिस आ गयी थी।
गाँव वालो ने कहा प्रेम-प्रसंग के चलते की आत्महत्या
गांव में चर्चा है कि पूनम ने प्रेम-प्रसंग के चलते आत्महत्या की है। अतिरिक्त निरीक्षक इटौंजा सर्वेश शुक्ला ने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवती मानसिक रूप से परेशान थी और इसी के चलते जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर मौत की सही वजह पता चल सकेगी और उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।