
ट्रेन में दरिंदगी का शिकार हुई महिला सिपाही को आया होश
UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में महिला कॉन्स्टेबल के साथ सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में हुई दरिंदगी मामले में नई जानकारी सामने आई है। पीड़ित महिला कांस्टेबल, जो लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती हैं, उन्हें अब होश आ गया है और उन्होंने होश में आने के बाद मामले को लेकर बयान दिया है। उसने जांच टीम के अफसरों को बयान देते हुए कहा कि 2 लोगों ने उसके साथ इस वारदात को अंजाम दिया था।
बता दें, अयोध्या के मनकापुर स्टेशन से ट्रेन छूटने के सिर्फ 10 से 15 मिनट बाद ही महिला कॉन्स्टेबल पर दो अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया था। पीड़ित महिला कांस्टेबल खून से लथपथ ट्रेन की सीट के नीचे पड़ी मिली थीं। उसके शरीर पर कपड़े अस्तव्यस्त थे। सीट के नीचे खून पड़ा था और चेहरे से खून निकल रहे थे। इसके बाद महिला कांस्टेबल को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
होश में आने के बाद पीड़िता ने दिया बयान
घटना के 6 दिन बाद डॉक्टरो ने ऑपरेशन की मदद से महिला कॉन्स्टेबल को बचा लिया लेकिन, पीड़िता अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है। लखनऊ केजीएमसी ट्रामा सेंटर में अभी भी महिला कांस्टेबल का इलाज चल रहा है। हालांकि, होश में आने के बाद अब उन्होंने जांच टीम के अफसरों को बताया कि 2 लोगों ने उनपर जानलेवा हमला किया था। और आगे उनके सिर में चोट लग गई, जिसकी वजह से आगे की घटना उन्हें याद नहीं और वह पूरी घटना नहीं बता पा रही है।
17 दिन बाद भी मामले में पुलिस के हाथ खाली
वहीं, दूसरी तरफ जांच में लगी यूपी STF की तीन टीमें मोबाइल टावर डाटा से संदिग्ध नंबरों की छानबीन कर रही है। घटना स्थल यानी रेलवे ट्रैक के आसपास घटना को अंजाम देने के समय सक्रिय नंबरों को खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि घटना के 17 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अब भी कोई खास तथ्य हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस को अब तक यह पता लगाने में सफलता नहीं मिली है कि आखिर महिला कॉन्स्टेबल के ऊपर जानलेवा हमला क्यों और किसने किया?
Published on:
16 Sept 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
