
आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IND vs ENG का मैच होगा। यह वर्ल्ड कप 2023 का 29वां मुकाबला होगा। वर्ल्ड कप 2023 में इकाना स्टेडियम में अभी तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें स्पिनर्स काफी प्रभावी नजर आए हैं। वहीं, अगर आज की बात करें तो दोनों टीमें स्टेडियम की अलग पिच पर खेलते हुए नजर आएंगी।
क्या है इकाना स्टेडियम के लाल पिच की खासियत?
वर्ल्ड कप 2023 का यह मुकाबला इकाना स्टेडियम की लाल मिट्टी से बनी हुई पिच पर खेला जाएगा। इस मिट्टी की खासियत यह है कि इस पर गति और उछाल के साथ मूवमेंट भी मिलता है। ऐसे में यह तेज गेंदबाजों के मददगार साबित होगी। सिर्फ इतना ही नहीं, पिच पर थोड़ी घास भी नजर आ रही है जो फास्टर्स को और ज्यादा मदद पहुंचाती है।
आपको बता दें कि इस पिच पर हुए पिछले तीन मैचों में स्पिनर्स ने महज 4.79 के इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए, जबकि तेज गेंदबाजों ने औसतन 5.63 रन प्रति ओवर रन दिए। बाकी स्टेडियम के पिच के मुकाबले यहां गेंदबाजों की ज्यादा चली है। वहीं, बल्लेबाजों को को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
यह भी पढ़ें: 29 अक्टूबर को होगा IND Vs ENG मुकाबला, जानें इकाना स्टेडियम में कैसा रहा टीम इंडिया का ट्रैक रिकॉर्ड
इकाना स्टेडियम के आंकड़े
इकाना स्टेडियम के मैदान पर अब तक 7 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से चार बार उस टीम को जीत मिली है, जिसने बाद में बल्लेबाजी की। इन सात मैचों में महज एक बार ही 300 का आंकड़ा पार हुआ है। इस मैदान पर न्यूनतम स्कोर 177 रहा है जो इसी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया था।
Updated on:
29 Oct 2023 09:34 am
Published on:
29 Oct 2023 09:31 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
