16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BJP के खिलाफ AAP के आंदोलन में शामिल होंगे यशवंत-शत्रुघन, PM मोदी के गढ़ में देंगे चुनौती

BJP के खिलाफ AAP के आंदोलन में शामिल होंगे यशवंत-शत्रुघन, मोदी के गढ़ में देंगे चुनौती

2 min read
Google source verification
gg

BJP के खिलाफ AAP के आंदोलन में शामिल होंगे यशवंत-शत्रुघन, मोदी के गढ़ में देंगे चुनौती

लखनऊ. केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार के को घेरने के लिए आम आदमी पार्टी प्रदेश भर में आंदोलन चलाएगी। 25 जून (आपातकाल दिवस) से AAP के जनाधिकार आंदोलन की शुरुआत होगी। खास बात ये है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा व बागी बीजेपी सांसद शत्रुघन सिन्हा भी शामिल होंगे। ये जनाधिकार आंदोलन पांच चरण में होगा। पहला चरण 25 जून से आठ जुलाई तक वाराणसी से बलिया के बीच होगा जिसमें ये दोनों नेता भी हिस्सा लेंगे। इस बात की जानकारी आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजधानी में दी।

पांच चरण में होगा आंदोलन

आप सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि इस आंदोलन को पांच भाग में पूरा किया जाएगा जिससे पैदल यात्रा के जरिए पूरा प्रदेश को कवर किया जा सके। उन्होंने ने बताया वह अपनी इस यात्रा के दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ लोगों जागरुक करेंगे। इसके अलावा प्रदेश की योगी सरकार में ध्वस्त कानून व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और सरकारी अस्पतालों की खस्ताहाल स्थिति, सरकार की गलत नीतियां समेत तमाम मुद्दे उठाएंगे। इसकी शुरुआत में बनारस से बलिया तक 350 किलोमीटर लम्बी पदयात्रा कर प्रदेश भर में जनजागरण अभियान चलाएंगे। हालांकि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का किसी चरण के दौरान आना अभी तय नहीं है।

पहला चरण- बनारस से बलिया- 25 जून से 8 जुलाई
दूसरा चरण- अयोध्या से लखनऊ वाया देवा : 28 अगस्त से 6 सितम्बर
तीसरा चरण- बरेली से अमरोहा : 11 सितम्बर से 18 सितंमबर
चौथा चरण- ललितपुर से झांसी : 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर
पांचवां चरण- अलीगढ़ से आगरा वाया मथुरा: 20 अक्टूबर से 26 अक्टूबर


'चार साल में देश हुआ कंगाल'

मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सांसद संजय सिंह ने कहा कि देश पूरी तरह से इस सरकार से त्रस्त हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने इसी कारण नारा दिया है- 'मोदी के चार साल, देश हुआ कंगाल'। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम से जनता त्रस्त है लेकिन बीजेपी सरकार को इसकी चिंता नहीं है। वहीं देश के युवाओं की रोजगार की तलाश भी नहीं पूरी हो रही।


'गन्ना नहीं जिन्ना पर बीजेपी का फोकस'

संजय सिंह ने कैराना-नूरपुर उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ वोट डालने की अपील की। उन्होंने बताया कि आप का समर्थन आरएलडी-सपा के उम्मीदवारों को है। बीजेपी का फोकस गन्ना नहीं जिन्ना पर है। वे इसी तरह के मुद्दे लाकर पब्लिक को उलझाते हैं।