9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

yellow alert:आज बदलेगा मौसम, तीन जिलों में बारिश के साथ कड़केगी बिजली, ठंड शुरू

Rain Alert:आईएमडी ने आज तीन जिलों मे बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। साथ ही दो जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना जताई है। बारिश-बर्फबारी के साथ बेतहाशा ठंड शुरू होने की संभावना बन रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 05, 2024

ellow-alert-for-rain-has-been-issued-in-three-districts-of-Uttarakhand-today

आज तीन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है

 

Rain Alert:आईएमडी ने आज तीन जिलों में बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है।  मौसम विभाग के मुताबिक  मंगलवार को उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश की संभावना है। आईएमडी ने आज बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में गर्जना के साथ आकाशीय बिजली कड़कने का येलो अलर्ट भी जारी किया है। बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की भी संभावना है। बारिश-बर्फबारी के कारण राज्य में ठंड में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। पर्वतीय जिलों में  सफेद पाले की चादर देखने को मिलेगी। वहीं मैदानी इलाकों में घना कोहरा लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है।

सुबह से ही छाए बादल

आईएमडी ने आज उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इसके अलावा राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आज अल्मोड़ा सहित विभिन्न पर्वतीय जिलों में सुबह से ही आसमान बादलों से ढका हुआ है। लोग जैकेट और स्वेटर पहनकर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं। ठंड के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बारिश के बाद इलाके में ठंड में बढ़ोत्तरी के आसार हैं। उसके बाद पाले की मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:- निकाय चुनाव में महिलाओं को 50% आरक्षण की तैयारी, ड्राफ्ट तैयार