
लखनऊ , राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ निदेशक संजय सिन्हा के संरक्षण एवं सुनीता श्रीवास्तव, एस. सी . आर . टी. के संयोजन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश से एस. सी . आर . टी. के सभागार राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता प्रथम चरण का आयोजन कक्षा शिक्षण एवं विद्यालयीय गतिविधियों में योगिक क्रियाओं के समावेश को प्रोत्साहन देन ds उद्देश्य से किया गया I प्रतियोगिता का शुभारम्भ प्रतियोगिता पुष्पा रंजन , प्रशासनिक अधिकारी द्वारा किया गया I

प्रथम चरण में प्रदेश के लगभग सभी जनपदों से 73 पुरुष प्रतिभागियों द्वारा अपने योग कौशलों का प्रदर्शन किया गयाए जिसमें से 25 प्रतिभागी प्रथम चरण के विजेता बने I योग प्रतियोगिता में कुल 11 प्रकार के आसनों पर निर्णायक मंडल द्वारा योग शिक्षकों को परखा गया I प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में कृष्ण कुमार शुक्ल निदेशक तत्वनीश योग विद्या संस्थान लखनऊ शिव कुमार श्रीवास्तव योग शिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग लखनऊ एवं डॉ. नन्दलाल योग विशेषज्ञ बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ के द्वारा प्रतियोगिता सम्पन कराई गयी I

प्रतियोगिता में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की देख-रेख प्रतीक्षा चौहान, सलाहकार , स्कूल लीडरशिप अकादमी, मृणाल मिश्रा, सलाहकार ,केयर इंडिया, और शुभ्रांशु उपाध्याय , सलाहकार , यूनिसेफ द्वारा किया गया I यह प्रतियोगिता 3 दिवसीय रहेगी 19 जून से 21 जून 2018 तक I 21 जून को विजेताओं को पुरुस्कार दिया जायेगा I

19 जून से 21 जून तक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् में योग प्रतियोगिता का आयोजन