लखनऊ

सामने बैठे थे सीएम योगी, कुमार विश्वास ने पूछा- बाबा बुलडोजर पर आए हैं या गाड़ी पर

कुमार विश्वास कार्यक्रम में हंसी और तंज कसते रहे। कभी कानपुर वालों को लपेटा तो कभी सरकार पर तंज कसा।

less than 1 minute read
Dec 25, 2022

लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर सम्मेलन आयोजित किया गया था। इसका संचालन कुमार विश्वास के जिम्मे था। इस दौरान कुमार विश्वास ने मजाकिया लहजे में खूब तंज कसे। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनों ‌डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए थे।

सीएम योगी आदित्यनाथ के आते ही कुमार विश्वास ने एक सवाल पूछ लिया। कुमार विश्वास ने पूछा कि बाबा बुलडोजर पर आए हैं कि गाड़ी पर आए हैं, यह जनता बाहर देखने गई थी। इस सवाल पर सीएम योगी भी मुस्कुरा दिए।

“सरकार आपकी है, तो सवाल भी आपसे होंगे”
वहीं, सवाल के नाम पर सरकार को भी नहीं बख्शा। कुमार विश्वास ने सवाल पूछने पर कांग्रेस पर इल्जाम की बात कहकर बीजेपी को लपेटा। उन्होंने कहा, "सरकार आपकी है तो सवाल भी आपसे से होंगे।"

कानपुर में भटका कोरोना
कुमार विश्वास कार्यक्रम में हंसी और तंज को डोज देते रहे। कुमार ने कोरोना के बहाने कानपुर वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कोरोना जब कानपुर पहुंचा तो उसे समझ ही नहीं आया कि जाना किधर है क्योंकि गले में तो लाल द्रव्य गुटखा था।”

लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर सम्मेलन आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन ने कराया था। अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के संचालन की कमान कवि कुमार विश्वास से संभाली थी।

Published on:
25 Dec 2022 06:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर