
खुशखबरी, 1894 पदों पर शिक्षकों की भर्ती जल्द, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइन
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के खाली 1894 पदों पर भर्ती करेगी। राज्य सरकार ने इसके लिए बाकायदा गाइडलाइंस जारी कर दी है। अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी जल्द ही इसके लिए लिखित परीक्षा कराएगा। आपको बता दें कि राज्य सरकार पहली बार एडेड जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती करवाने जा रही है। लिखित परीक्षा के लिए कोई निर्देश न होने के चलते परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से दिशा-निर्देश मांगे थे। एडेड स्कूलों के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षा वस्तुनिष्ठ, बहुविकल्पीय और ओएमआर शीट पर होगी।
उच्च स्तर की होगी परीक्षा
जूनियर हाईस्कूल में विषय के मुताबिक परीक्षा होगी या एक, इस पर सरकार ने साफ निर्देश दिया है कि भर्ती के लिए टीईटी से भी उच्च स्तर की परीक्षा करवाई जाए। प्रधानाध्यापक के पद के लिए प्रश्नपत्र की कठिनाई और संयोजन का स्तर स्नातक रखा जाए। प्रधानाध्यापक के पद के लिए सहायक अध्यापक के पद के रूप में अध्यापन के अनुभव की अनिवार्यता भी रखी जाए। विद्यालय प्रबंधन से संदर्भित 50 प्रश्नों का प्रश्नपत्र अलग से रखा जाए।
एक आवेदन से चयन की सुविधा
जानकारी के मुताबिक परीक्षा की अवधि एक घण्टे की होगी और एक ही ऑनलाइन आवेदन में दोनों प्रश्नपत्रों के चयन की सुविधा दी जाएगी। साथ ही आवेदन शुल्क दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग देना होगा। दोनों के लिए अलग-अलग परीक्षाएं आयोजित होंगी। बाकी अर्हताएं और मेरिट का निर्धारण मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल नियमावली के मुताबिक ही किया जाएगा।
Published on:
21 Jan 2021 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
