Samaj Kalyan Vibhag ने फैसला किया है कि पहले सभी छात्रों को Scholarship दी जाएगी, उसके बाद फीस भरपाई की सूची पर तैयार होगी। समाज कल्याण निदेशालय के एक सूत्र ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही यह पूरा Proposal शासन को भेजा जाएगा। हालांकि ये पूरा प्रस्ताव शासन के ही निर्देशों पर तैयार हुआ है, इसलिए इसकी मंजूरी मिलना लगभग तय माना जा रहा है।