21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामान्य वर्ग के छात्रों को Yogi Sarkar देगी Scholarship, मिलेगा बड़ा फायदा!

Yogi Adityanath Government ने सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को एक बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई है। दरअसल UP Sarkar सामान्य वर्ग के उन विद्यार्थियों को Scholarship देगी जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होगी।

2 min read
Google source verification

image

Nitin Srivastva

Jul 11, 2017

yogi adityanath

yogi adityanath

लखनऊ. Yogi Adityanath की सरकार आज अपना पहला Budget पेश कर रही है। इस बजट से यूपी की जनता को बहुत सी उम्मीदें हैं। इस बीच योगी सरकार ने General Class Students को एक बहुत बड़ी खुशखबरी सुनाई है। दरअसल यूपी सरकार सामान्य वर्ग के उन विद्यार्थियों को Scholarship देगी जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपए से कम होगी। इसमें खास बात ये है कि छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप और उनकी फीस को अलग-अलग रखा गया है। मतलब पहले सभी छात्रों को Scholarship दी जाएगी, उसके बाद बची रकम से फीस की रकम भरी जाएगी। आपको बता दें कि Uttar Pradesh Samaj Kalyan Nideshalaya ने इसके लिए पूरा खाका तैयार बना लिया है।



बनेगी अलग-अलग लिस्ट

साल 2016-17 में दशमोत्तर Scholarship एवं Fee प्रतिपूर्ति योजना में Samanya Varg के 8 लाख 22 हजार छात्रों ने Scholarship के लिए अप्लाई किया था। लेकिन Uttar Pradesh Sarkar Budget में कमी की वजह से 2 लाख 42 हजार छात्र इस योजना का फायदा नहीं उठा पाए थे। अभी तक Scholarship और School Fee के लिए एक ही लिस्ट बनाई जाती थी। लेकिन Yogi Adityanath सभी छात्रों को इस योजना के अंतर्गत कुछ न कुछ रकम देने का फैसला किया है और उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। इसलिए इस बार छात्रों को दी जाने वाली स्कॉलरशिप और उनकी फीस को अलग-अलग रखा गया है। जिसके बाद Social Welfare Department ने स्कॉलरशिप और फीस की अलग-अलग सूची तैयार करने जा रहा है।



शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

Samaj Kalyan Vibhag ने फैसला किया है कि पहले सभी छात्रों को Scholarship दी जाएगी, उसके बाद फीस भरपाई की सूची पर तैयार होगी। समाज कल्याण निदेशालय के एक सूत्र ने इस जानकारी की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही यह पूरा Proposal शासन को भेजा जाएगा। हालांकि ये पूरा प्रस्ताव शासन के ही निर्देशों पर तैयार हुआ है, इसलिए इसकी मंजूरी मिलना लगभग तय माना जा रहा है।



मिलेंगे 4 से 12 हजार रुपए

आपको बता दें कि दशमोत्तर Scholarship एवं College Fee प्रतिपूर्ति योजना में सामान्य वर्ग के High School से ऊपर के छात्रों को 4 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपये तक स्कॉलरशिप दी जाती है। इसका मतलब साफ है कि यूपी सरकार के इस फैसले से हर छात्र को 4 हजार से लेकर 12 हजार रुपए Scholarship की रकम मिल जाएगी।


ये भी पढ़ें

image