इस योजना का प्रस्ताव समाज कलयाण विभाग
द्वारा तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। योजना के अनुसार पहले चरण में
71,400 गरीब लड़कियों की शादी कराई जाएगी। एक साथ पांच से अधिक विवाह होने
पर इस समारोह को क्षेत्रीय पंचायत, जिला पंचायत, नगर निगम और नगरपालिका
परिषद के स्तर पर आयोजित किया जाएगा। समिति ही टेंट, विवाह संस्कार, पेयजल
आदि की व्यवस्था करेगी।