
राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले को होगी जेल: योगी आदित्यनाथ
लखनऊ. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने लोकसभा चुनाव 2019 से सत्ता में दोबारा दमदार एंट्री की है। अपने नए कार्यकाल में बीजेपी ने तमाम चुनौतियों को पूरा करने की घोषणा की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की शिक्षा प्रणाली को लेकर बयान दिया है। उन्होंने परीक्षा में पार्दर्शिता लाने के लिए कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष रूप से परीक्षा का आयोजन करने के लिए आदेश दिए गए हैं। किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। योगी ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा में धांधली आदि को लेकर किसी युवा के भविष्य के साथ खिलवाड़ करता है, तो उसे जेल भेजा जाएगा।
पेपर छापने का ठेका डिफॉल्टर को दिया गया: प्रियंका गांधी
गौरतलब है कि यूपीपीएससी (UPPSC) परीक्षा का पेपर लीक होने से छात्रों में आक्रोश है। अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने पेपर लीक होने पर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। प्रियंका ने ट्वीट किया कि यूपीपीएससी के पेपर छापने का ठेका एक डिफॉल्टर को दिया गया।आयोग के कुछ अधिकारियों ने डिफॉल्टर के साथ साठ-गांठ कर पूरी परीक्षा को कमीशन और घूसखोरी की भेंट चढ़ा दिया। प्रियंका ने आरोप लगाया कि युवा ठगे जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी सरकार कमीशनखोरों के हित साधने में मस्त है।
परीक्षाओं की हो सीबीआई जांच: अखिलेश यादव
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले में केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों पर युवाओं को ठगकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।यूपीपीएससी के वर्तमान सचिव और परीक्षा नियंत्रक की एक डिफाल्टर प्रिंटिग प्रेस मालिक से मिलीभगत के चलते पेपरलीक से 10 भर्ती परीक्षाएं स्थगित हो गई हैं।आयोग के कार्यों में पारदर्शिता और परीक्षाओं में निष्पक्षता के लिए जरूरी है कि 2017 से अब तक हुई परीक्षाओं की सीबीआई जांच हो।गड़बड़ी में शामिल अन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त किया जाए।
Published on:
02 Jun 2019 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
