
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 3 मार्च 2023 यानी कल अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा, “श्मशान घाटों पर लाशों को जलाने वाली लकड़ियों का इस्तेमाल 50% कम कर दिया जाए। गाय के गोबर से बने उपलों से शवों को जलाया जाए। इससे जो आए होगी उन रुपयों को गोशालाओं के व्यवस्था पर खर्च करें।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं के प्रबंधन और वर्तमान में दूध के प्रोडक्शन की स्थिति पर समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की देखभाल की जाए।
सीएम योगी बोले-यूपी में गौ संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं
सीएम योगी ने आगे कहा, मवेशियों के संरक्षण के लिए प्रदेश में बड़े संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब तक 274 बड़े गौ संरक्षण केंद्र बनाए जा चुके हैं। 1 लाखा 77 हजार से अधिक गायों को ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना’ के तहत आम लोगों को सौंपा जा चुका है।”
निजी खिलाड़ियों की मदद से लगाए जाएंगे डेयरी प्लांट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुपोषित बच्चों वाले परिवार को पोशण मिशन के तहत 3 हजार 5 सौ 98 गाएं दी जा चुकी हैं। जिससे उन्हें दूध आसानी से मिल जाए। राज्य सरकार ने निजी खिलाड़ियों की मदद से कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, गोरखपुर और आजमगढ़ में नए डेयरी प्लांट लगाएगी।”
Published on:
04 Apr 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
