23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP CM का फैसला: श्मशान घाटों पर लकड़ियों से नहीं जलाई लाएंगी लाशें, सीएम योगी ने क्यों ऐसा कहा?

UP CM योगी आदित्यना‌थ ने कहा आवारा पशुओं के चारा और सुरक्षा की व्यवस्‍था की है। अभी 6 हजार 7 सौ 19 गोशालाए हैं, जहां पर 11 लाख 33 हजार से अधिक गाय हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Apr 04, 2023

cm Yogi Adityanath.jpg

मुख्यमंत्री योगी आ‌दित्यनाथ ने 3 मार्च 2023 यानी कल अधिकारियों को निर्देश द‌िए। उन्होंने कहा, “श्मशान घाटों पर लाशों को जलाने वाली लकड़ियों का इस्तेमाल 50% कम कर दिया जाए। गाय के गोबर से बने उपलों से शवों को जलाया जाए। इससे जो आए होगी उन रुपयों को गोशालाओं के व्यवस्‍था पर खर्च करें।”


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आवारा पशुओं के प्रबंधन और वर्तमान में दूध के प्रोडक्‍शन की स्थिति पर समीक्षा बैठक में ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवारा पशुओं की देखभाल की जाए।

सीएम योगी बोले-यूपी में गौ संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं
सीएम योगी ने आगे कहा, मवेशियों के संरक्षण के लिए प्रदेश में बड़े संरक्षण केंद्र बनाए जा रहे हैं। अब तक 274 बड़े गौ संरक्षण केंद्र बनाए जा चुके हैं। 1 लाखा 77 हजार से अधिक गायों को ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना’ के तहत आम लोगों को सौंपा जा चुका है।”

निजी खिलाड़ियों की मदद से लगाए जाएंगे डेयरी प्लांट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “कुपोषित बच्चों वाले परिवार को पोशण मिशन के तहत 3 हजार 5 सौ 98 गाएं दी जा चुकी हैं। जिससे उन्हें दूध आसानी से मिल जाए। राज्य सरकार ने निजी खिलाड़ियों की मदद से कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, गोरखपुर और आजमगढ़ में नए डेयरी प्लांट लगाएगी।”