21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खोखले साबित हो रहे योगी के दावे, अपराधियों के आगे पुलिस के हौसले पस्त

राजधानी में ताबड़तोड़ हुई डकैतियों का पुलिस नहीं कर पाई खुलाशा। 

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Pandey

Jul 22, 2017

CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath

लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ चाहे कितना भी दावा करें की यूपी में कानून का राज होगा, लेकिन अभी उनके दावे हकीकत से कोशों दूर दिख रहे हैं। सूबे की राजधानी में ही आय दिन लूट, डकैती, हत्या, छेडख़ानी, रेप की घटनाएं हो रहीं हैं और पुलिस किसी भी घटना का पर्दाफास तक नहीं कर पा रही है। इससे तो यही लगता है कि योगी का राज आते ही अपराधी बेखौफ हो गए हैं। अपराधियों में कभी पुलिस का खौफ होता था, लेकिन आज अपराधियों को लगता है पुलिस का डर ही नहीं है तभी तो वे आसानी से बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं और पुलिस बाद में केवल लकीर पीटती रह जाती है।

पिछले दिनों राजधानी के पीजीआई इलाके के साउथ सिटी कालोनी में डकैतों ने एचएएल के सुपरवाइजर के घर धावा बोल दिया और दंपति को जमकर पीटा और बंधक बनाकर लाखों का माल लूट ले गए। पुलिस इस घटना का अभी तक पर्दाफास नहीं कर पाई।
gomatinagar













उसके बाद पुलिस केवल हवा में तीर मार रही थी कि वहीं गोमतीनगर जैसे पास इलाके में बिजली विभाग के एक रिटायर इंजीनियर के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और घर के नौ सदस्यों को बंधक बनाकर मारा-पीटा और नगदी व जेवरात सहित लाखों का माल लूट ले गए।

अभी इन घटनों को पुलिस पर्दाफास भी नहीं कर पाई थी कि विकास नगर में दिनदहाड़े एक घर में लूटेरे घूस गए और लूटपाट करने लगे, इस दौरान परिजनों ने शोर मचाया तो आस पास के लोग एकत्र हो गए, लूटेरे अपने को घिरा देख फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
guddamba
वहीं राजधानी के गुडम्बा थाने में दो सगी बहनों की हत्या का से पूरा इलाका सदमें है। यहां की दो सगी बहनों की हत्यारों ने हर में ही हत्या कर दी, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

बुधवार को राजधनी के एक इलाके में छेड़छाड़ के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया और आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंककर आरोपी को पुलिस के गिरफ्त से छुड़ा कर लिया। पुलिस किसी तरह जान बचा कर भागी।
vikasnagar
यह घटनाएं योगी आदित्यनाथ के राज में बढ़ती अपराध की पोल खोलने के लिए काफी है। गोमतीनगर निवासी रामशरण सिंह कहते हैं कि जब राजधानी में ऐसे हालात हैं तो प्रदेश के अन्य शहर के बारे में क्या कहा जाए।
इंदिरानगर निवासी शांतिभूषण श्रीवास्तव कहते हैं कि राजधानी में आए दिन बढ़ती अपराधिक घटनाओं से तो अब राजधानी में रहना मुश्किल हो गया है, जब आदमी घर में ही सुरक्षित नहीं है तो बाहर की बात ही क्या?

वीडियो यहां देखें-