21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को मिला भत्ते का तोहफा, जानें मिलेगी कितनी राशि

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको और शिक्षामित्रों को शिक्षण लर्निंग सामग्री खरीदने के लिए 300 रुपये भत्ता दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने भत्ता भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण से लंबे समय तक स्कूल बंद रहने हैं इसका असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। विभाग ने बच्चों की दक्षता पर पड़ने वाले असर को कम करने व उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ना लिखना सिखाने के लिए शिक्षकों को अधिगम शिक्षण सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को सामग्री खरीदने के लिए तीन-तीन सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा।

1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 01, 2022

school_1.jpg

लखनऊ. विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दे रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों और शिक्षा मित्रों को 300 रुपये टीचर लर्निंग मटेरियल (टीएलएम) भत्ता दिया जाएगा। पहले योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधाओं व बढ़े हुए डीए की सुविधा दी थी। वहीं अब एक बार फिर से परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षामित्रों को भत्ते का तोहफा दिया गया है। विद्यालयों में प्रोजेक्ट के जो सामग्री खरीदी जाती है सरकार ने उसके लिए विद्यालयों में तैनात शिक्षक व शिक्षा मित्रों को भत्ता देने का ऐलान किया है जिसके बाद अब शिक्षक व शिक्षा मित्र बच्चों के प्रेक्टिकल में प्रयोग होने वाली सामग्री खरीद सकेंगे।

तीन सौ रुपये मिलेगा भत्ता

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षको और शिक्षामित्रों को शिक्षण लर्निंग सामग्री खरीदने के लिए 300 रुपये भत्ता दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने भत्ता भुगतान के आदेश जारी कर दिए हैं। दरअसल कोरोनावायरस संक्रमण से लंबे समय तक स्कूल बंद रहने हैं इसका असर बच्चों की शिक्षा पर पड़ा है। विभाग ने बच्चों की दक्षता पर पड़ने वाले असर को कम करने व उनकी क्षमता के अनुसार पढ़ना लिखना सिखाने के लिए शिक्षकों को अधिगम शिक्षण सामग्री तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को सामग्री खरीदने के लिए तीन-तीन सौ रुपये भत्ता दिया जाएगा।

सामग्री खरीदने में होगा भत्ते का प्रयोग

सरकार द्वारा दिए जा रहे इस भत्ते का प्रयोग करते हुए शिक्षक व शिक्षक मित्र शिक्षण सामग्री खरीदेंगे और इस सामग्री से मॉडल बनाकर छात्रों को भाषा व विषयों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि भत्ता मिलने के बाद शिक्षक छात्रों की शिक्षा में बेहतर सुधार करने में सक्षम होंगे और नए तरीके से पाठ्यक्रम की जानकारी छात्रों तक पहुंचाई जाएगी।