
अखिलेश का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा सरकार का रवैया आरोपी विधायक के प्रति उदार
लखनऊ. उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दिन प्रतिदिन पीड़िता की हालत नाजुक होती जा रही। उन्नाव रेप पीड़िता के सड़क हादसे और उसके साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने इस मामले में योगी सरकार पर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का कहना है कि उन्नाव रेप कांड में भाजपा सरकार ने तब गंभीरता दिखाई है, जब सर्वोच्च न्यायालय ने मामले में संज्ञान लिया है। मगर सरकार का रवैया विधायक के प्रति उदार बना हुआ है।
अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र में लोकलाज महत्वपूर्ण है मगर भाजपा सरकार को इसकी चिंता नहीं। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से पीड़िता के परिवातर का उत्पीड़न हो रहा। यह दुख की बात है कि न्याय के लिए पीड़ित परिवार को ट्रामा सेंटर के बाहर धरना देना पड़ रहा। विधायक के प्रति सरकार के नरम और पीड़िता के परिवार के प्रति उदासीन रवैये से जनता में आक्रोश है।
सरकार में जनता का विश्वास नहीं
सपा अध्यक्ष ने आग्रह किया कि सर्वोच्च न्यायलय अस्पताल प्रशासन को आदेश देकर उन्नाव रेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन हर तीन घंटे में जारी करे। ऐसा इसलिए क्योंकि जब सरकार में जनता का विश्वास नहीं रह गया है तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यह एक अपरिहार्य कदम होगा।
Published on:
04 Aug 2019 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
