5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार ने बदले अतिथि गृह के नाम, अब यूपी सदन कहलाएगा त्रिवेणी, यूपी भवन हुआ ‘संगम’

Yogi government changed name of guest house UP Sadan will be Triveni- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने अपने नौ गेस्ट हाउस के नाम बदल दिए हैं। लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर अपने गृह स्थान के नाम योगी सरकार ने बदले हैं। राज्य सम्पत्ति विभाग के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Yogi government changed name of guest house UP Sadan will be Triveni

Yogi government changed name of guest house UP Sadan will be Triveni

लखनऊ. Yogi government changed name of guest house UP Sadan will be Triveni. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (UP Government) ने अपने नौ गेस्ट हाउस के नाम बदल दिए हैं। लखनऊ, नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता सहित अन्य जगहों पर अपने गृह स्थान के नाम योगी सरकार ने बदले हैं। राज्य सम्पत्ति विभाग के इस प्रस्ताव को राज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक उत्तर प्रदेश सदन और उत्तर प्रदेश भवन का नाम भी बदला गया है। अब यूपी सदन का नाम उत्तर प्रदेश सदन 'त्रिवेणी' होगा। जबकि यूपी भवन का नाम उत्तर प्रदेश भवन 'संगम' होगा। इस तरह सम्पत्ति विभाग ने दूसरे राज्यों में अपने गेस्ट हाउस के नाम भी बदले हैं। ज्यादातर के नाम नदियों के नाम पर रखे गए हैं। जैसे यमुना, गंगा, त्रिवेणी आदि।

सरकार की ओर से लखनऊ के महात्मा गांधी मार्ग स्थित अति विशिष्ट अतिथि गृह का नाम बदल कर अति विशिष्ट अतिथि गृह ‘साकेत’ महात्मा गांधी मार्ग, लखनऊ किया गया है। विशिष्ट अतिथि गृह, डालीबाग लखनऊ का नाम बदल कर विशिष्ट अतिथि गृह ‘यमुना’, डालीबाग लखनऊ किया गया है। योगी सरकार ने अपने नवी मुंबई स्थित उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह, वाशी, का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश राज्य अतिथि गृह ‘वृन्दावन’, वाशी, नवी मुंबई किया है।

ये भी पढ़ें: कन्या विवाह सहायता योजना में करें आवेदन, बेटी की शादी पर मिलेंगे 75 हजार रुपये

ये भी पढ़ें:पेटेंट हुआ प्रसिद्ध रटौल आम, दुनियाभर में मशहूर है लजीज आम का स्वाद, जानें क्या है इसकी खासियत