26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: अब राशन की दुकानों पर मिलेंगी ये 35 चीजें, यूपी सरकार का आदेश जारी

UP News: यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है। अब प्रदश के सरकारी राशन की दुकानों पर दूध पाउडर, साबुन, मिठाई और बेबी केयर उत्पाद समेत 35 दूसरे सामान मिलेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Priyanka Dagar

May 27, 2023

msg891835523-20562.jpg

UP News: उत्तर प्रदेश में अब राशन की दुकानों पर रोजमर्रा की चीजें भी मिलेंगी। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद बीते बुधवार को सरकार की ओर से इसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इस आदेश के बाद यूपी की उचित दर की दुकानों पर अब दूध, ब्रेड, मसाले, ब्यूटी प्रोडक्ट, छाते और टॉर्च जैसी 35 जनउपयोगी वस्तुएं मिलेंगी।

अभी तक राशन वितरण केंद्रों पर सिर्फ गेहूं-चावल और केरोसिन जैसी चीजें मिला करती थीं। अब इसके साथ हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे। इससे आम आदमी को अब एक ही दुकान मिल सकेंगी। उचित दर की दुकानों से अब सामान के साथ गुड़, घी, नमकीन, पैक्ड सूखे मेवे, पैक्ड मिठाई, दूध पाउडर, बच्चों के कपड़े (होजरी), राजमा, सोयाबीन, क्रीम, धूपबत्ती, कंघी, शीशा, झाड़ू, पोछा, ताला और रेनकोट बिकेगा।

सरकारी राशन की दुकान पर ये चीजें भी मिलेंगी
साथ ही वॉल हैंगर, डिटर्जेंट पाउडर, बर्तन धोने वाला बार, इलेक्ट्रॉनिक सामान, दीवार घड़ी, माचिस, नायलॉन और जूट की रस्सी, प्लास्टिक का पाइप (पानी वाला) और प्लास्टिक की बाल्टी, मग और छन्नी की बिक्री भी उचित दर विक्रेता कर सकेंगे। इसके साथ इनमें हैंडवॉश, बाथरूम क्लीनर और बेबी केयर उत्पाद जैसे डायपर, बेबी साबुन, मसाज तेल, वाइप्स और बॉडी लोशन भी मिलेंगे, जिससे आम आदमी को अब एक ही दुकान पर राशन के साथ इन तमाम चीजों का फायदा मिल सकेगा. पहले सरकारी राशन दुकानों में इन सामानों के नहीं मिलने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। यही वजह है कि योगी सरकार के फैसले से लोगों को काफी राहत मिलेगी।

इसके लिए अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाएगा। इससे लोगों को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं और अन्य सेवाएं निकटतम स्थान पर एक जगह ही मिल सकेंगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मंडल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन हैं। जल्द इसे सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

सप्ताह में एक दिन सुविधाओं का जायजा लेंगे अधिकारी
साथ ही, यहां पर जनरल स्टोर के माध्यम से जनसामान्य को रोजमर्रा की आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराए जाने हैं। अधिकारी नियमित रूप से हफ्ते में एक दिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर इन सुविधाओं का जायजा लेंगे।