scriptबढऩे की बजाए घटती जा रही है ट्रेनें, लोगों ने कहा ट्रैक पर ट्रेनें बढ़ाओं प्रभु… | number of train in neem ka thana are decrease day by day | Patrika News

बढऩे की बजाए घटती जा रही है ट्रेनें, लोगों ने कहा ट्रैक पर ट्रेनें बढ़ाओं प्रभु…

locationसीकरPublished: Jun 30, 2017 08:42:00 am

Submitted by:

dinesh rathore

क्षेत्र के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि मीटर गेज ट्रेक से ब्रॉडगेज आने से ज्यादा दुर्भाग्य खराब होगा। रेलवे फुलेरा-रेवाड़ी रुट पर ट्रेनें बढ़ाने की बजाए रेलवे प्रशासन पहले से चल रही ट्रेनों को बंद कर रहा है।

रेलवे फुलेरा-रेवाड़ी रुट पर ट्रेनें बढ़ाने की बजाए रेलवे प्रशासन पहले से चल रही ट्रेनों को बंद कर रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि मीटर गेज ट्रेक से ब्रॉडगेज आने से ज्यादा दुर्भाग्य खराब होगा। उस जमाने में प्रतिदिन हर घंटे में रेवाड़ी फुलेरा व फुलेरा रेवाड़ी के बीच बहुत ट्रेनें दौड़ती थी। तीन माह पहले शुरू हुई अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला हॉलीडे स्पेशन ट्रेन व गांधी धाम-जालंधर दोनों ट्रेनें के बुधवार को ब्रेक लग गए। दोनों ही ट्रेनें क्षेत्रवासियों को खूब रास आ रही थी,लेकिन दोनों ट्रेनें बंद होने की खबर से रेलयात्रियों में मायूसी छा गई। लोगों का कहना है कि यात्री सुविधाओं के लिए यह ट्रेनें सबसे ज्यादा उपयुक्त है। रेल यात्रियों ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु व रेलवे प्रशासन से ट्रेनों को बंद करने कीबजाय नियमित करने की मांग उठाई है। रेलवे प्रशासन को गांधी धाम-जालंधर ट्रेन की बजाए दिल्ली-अजमेर गाड़ी से ज्यादा राजस्व का फायदा हो रहा था। ट्रेनों के बंद होने से लोगों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
हॉलीडे टे्रन स्पेशल होने के कारण ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में ही चलती है।पिछले वर्ष लोगों की मांग पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देकते हुए टे्रन की अवधी जुलाई से सितंबर तक बढ़ा दी थी। इसके बाद में रेलवे सलाहकार समिति ने ट्रेने को नियमित करने के लिए अधिकारियों को खुब ज्ञापन दिए थे। अगर रेलवे प्रशासन हॉलीडे स्पेशल टे्रन को हमेशा के लिए नियमित कर दे तो लोगों को तो फायदा होगा ही साथ ही रेलवे को भी राजस्व का फायदा होगा।
Read:

दिल्ली के लिए इस नई ट्रेन में आप भी बुक करा लें टिकट, खबर में जानें रेट लिस्ट

श्याम भक्तों के लिए हो गया संकट

हॉलीडे स्पेशल बंद होने से दिल्ली,हरियाणा से आने वाले श्याम भक्तों व अजमेर दरगाह जाने वाले श्रद्धालुओं के सामने संकट खड़ा हो गया। दोनों राज्यों से दोनों जगहों पर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसी टे्रन से सफर करते थे।
दिया जाएगा ज्ञापन

हॉलीडे स्पेशल ट्रेन को नियमित रखने के लिए रेलवे जीएम को भी लिखित में दे रखा है। दुबारा से समिति की ओर से अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। टे्रन को वापस चालु करवाने के लिए संघर्ष किया जाएगा। –चौथमल गर्ग,सदस्य, रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति, नीमकाथाना
राजस्व का होता है फायदा

दिल्लीसराय रोहिल्ला जाने के लिए अब मात्र रात को ही एक चेतक गाड़ी बची है। हॉलीडे स्पेशल को वापस शुरु करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे। लोगों को इस ट्रेन से बहुत सुविधा मिलती है। इसके अलावा रेलवे को भी राजस्व का फायदा होता है। –रविशंकर अग्रवाल, सदस्य, रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति, नीमकाथाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो