20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर बैठे ग्रामीणों के हो जाएंगे सारे काम, इन सुविधाओं से बेहतर होगा ग्रामीणों का जीवन, जानें क्या है योगी का प्लान

राष्ट्रीय बाल मैत्री पुरस्कार पाने वाले जालौन एरी रामपुर गांव पंचायत में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के बाद अब प्रधानमंत्री की स्मार्ट विलेज बनाने की परिकल्पना साकार करनी होगी। सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय हो वहां ग्रामीणों के सभी काम पूरे हो जाए। विकास की धुरी हमारी ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं है। यदि गांव के लोग सकारात्मक सोच के जरिए ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्यों के साथ काम करेंगे तो विकास जरूर होगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Apr 25, 2022

yogi9.jpg

File photo of Yogi Adityanath

लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करती हुई नजर आ रही है। योगी आदित्यनाथ का कहना है कि सरकार चाहती है कि ग्रामीणों को छोटे छोटे कामों के लिए शहर न जाना पड़े। इसके लिए उन्हे गांव में ही सुविधा उपलब्ध कराई जाएगा। प्रदेश सरकार ने योजना तैयार की है जिसके तहत गांव में ही लोगों को अनेक सुविधाएं मिलेंगी जिससे उनतक आसानी से सरकारी सुविधाएं पहुंचेंगी।

कार्यक्रम में बोलो योगी

राष्ट्रीय बाल मैत्री पुरस्कार पाने वाले जालौन एरी रामपुर गांव पंचायत में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्मार्ट सिटी के बाद अब प्रधानमंत्री की स्मार्ट विलेज बनाने की परिकल्पना साकार करनी होगी। सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय हो वहां ग्रामीणों के सभी काम पूरे हो जाए। विकास की धुरी हमारी ग्राम पंचायतें हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए पैसे की कमी नहीं है। यदि गांव के लोग सकारात्मक सोच के जरिए ग्राम प्रधान और ग्राम सदस्यों के साथ काम करेंगे तो विकास जरूर होगा।

प्रत्येक व्यक्ति की भागेदारी आवश्यक

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर एरी रामपुर गांव में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव के समग्र विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकारी प्रयास कर रही हैं। इसमें गांव के हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। इसी परिकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए आप सबके बीच मौजूद हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ ही देर पहले ही प्रदेश की ग्यारह सौ करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया है। यदि एरी रामपुर और कनेरा गांव की तरह प्रदेश की 58000 ग्राम पंचायतें कार्य करें तो निश्चित रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है

गांव में मिलेंगे सुविधाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम सचिवालय में सहायिका तैनात होनी चाहिए। साथ ही बिजी सखी को बी तैनात किया जाए जिससे गांव बैंकिंग से जुड़े सभी कार्य करें। ग्रामसचिवालय वाईफाई से लैस होना चाहिए। गांव के लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए शहरों तक दौड़ना लगानी न पड़े। निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जीवन मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे कार्य संपन्न हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांव में मिशन शक्ति के तहत सप्ताह में 1 दिन बैठक होनी चाहिए। इसमें महिला सिपाही की उपस्थिति रहे ताकि महिलाओं बच्चियों को सशक्त किया जा सके।