21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Old Pension Scheme: OPS लागू करने के लिए योगी सरकार ने किया इनकार, विपक्षी दलों के नेताओं ने सदन से किया वॉकआउट

Old Pension Scheme: यूपी विधानसभा में सपा के नेताओं ने प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना यानी OPS लागू करने की मांग की है। इस पर जवाब देते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने लिए इनकार कर दिया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 10, 2023

Yogi government refuses to implement Old Pension Scheme samajwadi party walk out from assembly

योगी सरकार प्रदेश में OPS लागू करने के लिए इनकार कर दिया है।

Old Pension Scheme: यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को भी सत्‍ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर खींचतान देखने को मिला। दरअसल सपा के नेताओं ने सदन में पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू करने की मांग की। इस पर वित्त मंत्री सुरेश खन्ना जवाब देते हुए प्रदेश के 20 लाख से ज्यादा राज्य कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सपा के सदस्‍यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

दरअसल प्रश्नकाल के दौरान सपा के अनिल प्रधान, पंकज मलिक, जय प्रकाश अंचल ने जानना चाहा कि क्या सरकार राज्य कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू करेगी। अनिल प्रधान ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मचारियों के हित में नहीं है। जो कर्मचारी 80 से एक लाख रुपये तनख्वाह पा रहे थे, उन्हें अब तीन से चार हजार रुपये पेंशन मिल रही है। सपा के पंकज मलिक ने मुजफ्फरनगर का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां के रामदास 80 हजार रुपये वेतन पा रहे थे, उन्हें अब 3200 पेंशन मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: चुनाव आ गए हैं अब ऐसी रिपोर्ट आती रहेंगी, मुरादाबाद दंगे की फाइल पर बोले अखिलेश यादव

वित्तमंत्री ने सपा पर खड़ा किया सवाल
इस पर वित्‍त मंत्री ने सपा को घेरते हुए कहा कि जब यह पेंशन योजना लागू हुई थी तब एक अप्रैल 2005 को किसकी सरकार थी। उन्होंने कहा कि साल 2019 में राज्य कर्मचारियों के संगठनों से वार्ता की गई थी और उनकी सहमति होने के बाद पेंशन योजना लागू की गई थी। कर्मचारियों को नई पेंशन योजना में 9.32 फीसदी से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। नई पेंशन में पुरानी पेंशन योजना से ज्यादा लाभ हैं, इसलिए पुरानी पेंशन योजना बहाल नहीं होगी।

विधानसभा अध्यक्ष ने सपा विधायकों की ली चुटकी
उन्होंने सरकार की वित्तीय स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि पेंशन और वेतन में राज्य सरकार का 59.4 फीसदी खर्च हो रहा है। ऐसे में विकास के कार्यों के लिए ज्यादा धनराशि मुहैया होने में दिक्कतें आती हैं। फिलहाल सरकार का पुरानी पेंशन बहाली का कोई विचार नहीं है। वित्त मंत्री के जवाब से असंतुष्ट सपा सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कुछ सपा सदस्यों को पूरी तरह सदन से बाहर न जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि फर्जी ही बहिर्गमन कर रहे हैं। पूरी तरह बाहर तो गए नहीं।

यह भी पढ़ें: सपा की ‘देश बनाओ- देश बचाओ’ साइकिल यात्रा हुई रवाना, 24 जिलों से गुजरकर पहुंचेगी लखनऊ