20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

yogi cabinet: योगी सरकार के कैबिनेट का होगा विस्तार! ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान में कौन बनेगा मंत्री?

yogi cabinet: मुेख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। योगी सरकार के मंत्रीमंडल के विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई। ओपी राजभर और दारा सिंह चौहान को जिम्मेदारी मिलने के आसार हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Upendra Singh

Sep 17, 2023

op_rajbhar.jpg

सुभासपा मुखिया ओपी राजभर।

yogi cabinet: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गई। भाजपा यूपी में जातीय समीकरण बनाना शुरू कर दी है। पहले भाजपा जिला स्तर पर फेरबदल किए। दावा किया जा रहा है कि अब मंत्रीमंडल का विस्तार करेगी। सुहेलदेव भारतीय समता पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है। इसके साथ दारा सिंह चौहान को भी मंत्रीमंडल शामिल किए जाने की चर्चाएं तेज हैं। ओपी राजभर और दारा स‌िंह चौहान दोनों सपा में थे। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात करने गए थे। तब से चर्चा तेज हो गई।

योगी ने आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की
सीएम ऑफिस की ओर से सीएम योगी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से हुई मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया है। जबकि, सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री और आनंदीबेन पटेल के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार पर चर्चा हुई। दावा यह भी किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए मंत्रीमंडल का विस्तार किया जाएगा। मंत्रीमंडल में जातीय समीकरण और गठबंधन दलों का विशेष ध्यान दिया जाएगा। हाल में हुए जिला अध्यक्षों के बदलाव में जातीय समीरण देखने को मिला। जिसमें सबसे अधिक ओबीसी वर्ग को साधा।

बीजेपी के उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए ओपी राजभर
घोसी उप-चुनाव में भाजपा के हार के बाद माना जा रहा है कि सुभासपा के मुखिया ओपी राजभर बीजेपी की उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाए। ओपी राजभर ने घोसी उप-चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के 50 हजार वोटों के अंतर से जीत का दावा किया था, लेकिन दारा सिंह चौहान 42 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हार गए। इसके बावजूद ओपी राजभर योगी सरकार में मंत्री बनाए जाने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। फिर भी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए ओपी राजभर को मंत्रीमंडल में जगह मिल सकती है।