7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Up Road Network: योगी सरकार युद्ध स्तर पर विकसित कर रही अवध और पूर्वांचल की सड़कों का नेटवर्क

Yogi Government: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार सड़कों के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ में छह प्रमुख मार्गों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे करोड़ों लोगों को यातायात और आर्थिक लाभ मिलेगा।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 01, 2025

वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ के निवासियों को मिलेगी सहूलियत

वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ के निवासियों को मिलेगी सहूलियत

UP road construction: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रमुख सड़क मार्गों को बेहतर बनाने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के पांच जिलों में छह प्रमुख सड़क मार्गों के पुनर्निर्माण, चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य तेज कर दिया गया है। इसके लिए किसी भी प्रकार से संसाधनों की कमी आड़े नहीं आने पाएगी। फिलहाल 66 करोड़ रुपये से अधिक की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। मुख्यमंत्री की इस महत्वपूर्ण योजना से प्रदेश के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र की सड़कों का नेटवर्क पहले से बेहतर बनाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी में अवैध ई-रिक्शा और ऑटो पर चलेगा आज से महाअभियान, 30 अप्रैल तक होगी सख्त कार्रवाई

पांच जनपदों में सड़कों का जीर्णोद्धार

योगी सरकार की इस योजना से वाराणसी, बाराबंकी, संतकबीर नगर, बस्ती और आजमगढ़ के निवासियों को सीधा लाभ मिलेगा। सड़कों की बेहतर स्थिति से यातायात दुर्घटनाएं कम होंगी। साथ ही आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

वाराणसी और बाराबंकी को मिलेगी विशेष सुविधा

लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर-मोकामा पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर निर्माण कार्य तेज करने का निर्देश दिया गया है, जिससे बड़े पैमाने पर लोगों को यातायात में सुविधा होगी। वहीं, असैनी मार्ग पर चौड़ीकरण और डिवाइडर निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। दूसरी ओर वाराणसी में दालमंडी मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण हो जाने के बाद से यातायात सुगमता बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें: 63 पीसीएस अफसरों को नवरात्र पर मिला पुरानी पेंशन का तोहफा

संतकबीर नगर और बस्ती में सुधरेगी कनेक्टिविटी

संतकबीर नगर में निघुरी राजेडीहा से परसा शुक्ला मार्ग का विस्तार हो जाने से ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं, बस्ती में गौर बेलवरिया से माझा मानपुर मार्ग का पुनर्निर्माण होने के बाद से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी।

आजमगढ़ में ग्रामीण मार्गों को बना रहे बेहतर

प्रदेश सरकार आजमगढ़ में ग्रामीण मार्गों को भी बेहतर बनाने का काम कर रही है। इसके तहत खुरासो-मिजवां सम्पर्क मार्ग का पुनर्निर्माण किया जा रहा है, जिससे जिले के साथ ही साथ आसपास के लोगों की भी यात्रा सुविधा में और सुधार आएगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ सर्राफा बाजार अपडेट: सोने और चांदी के दामों में उछाल

करोड़ों लोगों को होगी सुविधा

इस योजना से प्रदेश के अवध और पूर्वांचल क्षेत्र की सड़कों का नेटवर्क पहले से मजबूत होगा, जिससे इस रूट पर यातायात करने वाले करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। इन परियोजनाओं पर शीघ्रता से काम किया जा रहा है। यातायात और व्यापार में सुधार से क्षेत्र का विकास तेज होगा। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग को जल्द काम पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है।

यह भी पढ़ें: IAS अभिषेक प्रकाश निलंबन मामला: यूपी सरकार ने केंद्र को भेजी 36 पन्नों की रिपोर्ट

प्रमुख लाभ

  • यातायात की सुगमता बढ़ेगी और दुर्घटनाएं कम होंगी।
  • आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।
  • स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों को राहत मिलेगी।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
  • पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा।