11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, त्योहार पर मिलेगा ‘स्पेशल फेस्टिवल पैकेज’

कोरोना आपदा के बीच वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए योगी सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरह त्योहरी एडवांस देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, त्योहार पर मिलेगा 'स्पेशल फेस्टिवल पैकेज'

16 लाख कर्मचारियों को योगी सरकार का तोहफा, त्योहार पर मिलेगा 'स्पेशल फेस्टिवल पैकेज'

लखनऊ. कोरोना आपदा के बीच वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए योगी सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की तरह त्योहरी एडवांस देगी। उन्होंने वित्त विभाग को योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। करीब 16 लाख कर्मचारियों को बोनस मिलेगा।

केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के बदले नकदी वाउचर और खरीदारी के लिए 10 हजार रुपये अग्रिम देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को परंपरागत तौर पर जो भी लाभ मिलता रहा है, सरकार उसे देगी।

16 लाख कर्मचारियों को फायदा

केंद्र व प्रदेश सरकार के त्योहारी अग्रिम व एलटीसी के बदले नकदी वाउचर के भुगतान से करीब 16 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। प्रदेश में राज्य कर्मियों के 12.40 लाख पद, सार्वजनिक क्षेत्र के करीब एक लाख और सहायतित संस्थाओं के 7.12 लाख पद हैं। इनमें से करीब 16 लाख कार्यरत हैं। अगर इन्हें 10 हजार रुपये एडवांस दिया जाता है तो सरकार पर 1600 करोड़ रुपये का व्यय भार आने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें: 19 से मदरसों में शुरू होगी पढ़ाई, दो पाली में चलेंगी कक्षाएं