27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: दिव्यांगों को बड़ा तोहफा, हर माह मिलेगी 1500 रुपये पेंशन

UP News: दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजनों की तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार, दिव्यांग बच्चों का विद्यालयों में सकल नामांकन अनुपात बढ़ाया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jun 27, 2023

ladcs system starts in UP

योगी सरकार ने यूपी में एलएडीसीएस प्रणाली लागू की है।

UP News: निराश्रित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत प्रतिमाह दिव्यांगों को दी जाने वाली पेंशन में जल्द ही वृद्धि की जाएगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को योजना भवन में आयोजित चतुर्थ दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड की बैठक में यह घोषणा की।

उन्होंने बताया कि दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना के तहत लाभार्थियों को प्रतिमाह एक हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है, जिसे 1500 रुपये प्रतिमाह किए जाने का प्रस्ताव किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को कौशल विकास के बाद ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा।

लोन भी कराया जाएगा उपलब्‍ध
मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि दिव्यांगजनों की तकनीकी आधारित शिक्षा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। नई शिक्षा नीति के अनुसार, दिव्यांग बच्चों का सकल नामांकन अनुपात बढ़ाया जाएगा। दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के लिए 26 नए विद्यालयों के संचालन के लिए कार्ययोजना का बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य के 16 विद्यालयों ने आइएसओ प्रमाणन प्राप्त किया है और यहां स्मार्ट क्लास की व्यवस्था लागू की गई है।

स्मार्ट क्लास की व्यवस्था लागू
दिव्यांगजन मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए दिव्यांग खिलाड़ियों को तैयार करने के उद्देश्य से डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में सुविधाओं से युक्त विशिष्ट स्टेडियम स्थापित किया गया है। इस कड़ी में कुछ अन्य जिलों में भी खेल क्लस्टर या मिनी स्टेडियम की स्थापना कराई जाएगी।