28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार प्राइमरी टीचर्स को देने जा रही प्रमोशन का तोहफा, बेसिक शिक्षा मंत्री ने जारी किए ये आदेश

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति देने का निर्णय लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Aug 25, 2021

CM yogi

CM yogi

लखनऊ. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन देने की प्रकिया शुरू हो जाएगी।

बता दें कि यूपी में एक लाख चार हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों में करीब तीन लाख सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, लेकिन 2016 से ही इनकी पदोन्नति नहीं हो सकी है। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार से ज्यादा प्रधानाध्यापक के पद खाली पड़े हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति में वाद लंबित नहीं होने पर उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के लिए निर्देश जारी किए हैं।

यह भी पढ़ें- अब नोएडा मेट्रो और नोएडा अथॉरिटी ऑफिस में इंटर्नशिप कर सकेंगे स्टूडेंट्स, आज से भरें फार्म

वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ सहायक अध्यापकों को अभी पदोन्नति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद विचाराधीन है। इस मामले में भी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र मिश्र ने विभाग के प्रमुख सचिव को मजबूत तरीके से पैरवी करने और मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो सके।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में बनेगी दुनिया की सबसे खतरनाक सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस, प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति का तोहफा

Story Loader