
CM yogi
लखनऊ. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने प्राइमरी अध्यापकों को 5 साल बाद पदोन्नति देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं। सबकुछ ठीक रहा तो जल्द ही शिक्षकों को प्रमोशन देने की प्रकिया शुरू हो जाएगी।
बता दें कि यूपी में एक लाख चार हजार से ज्यादा प्राथमिक विद्यालयों में करीब तीन लाख सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक कार्यरत हैं, लेकिन 2016 से ही इनकी पदोन्नति नहीं हो सकी है। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में 10 हजार से ज्यादा प्रधानाध्यापक के पद खाली पड़े हैं। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति में वाद लंबित नहीं होने पर उन्हें सर्वप्रथम प्राथमिक प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति के लिए निर्देश जारी किए हैं।
वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थ सहायक अध्यापकों को अभी पदोन्नति को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाद विचाराधीन है। इस मामले में भी बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र मिश्र ने विभाग के प्रमुख सचिव को मजबूत तरीके से पैरवी करने और मामले का निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं, ताकि उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों की पदोन्नति का रास्ता साफ हो सके।
Published on:
25 Aug 2021 11:15 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
