11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ग्राम प्रधानों के बढ़ेगे आर्थिक व प्रशासनिक अधिकार, सरकार जल्द करेगी ऐलान

सरकार ग्राम प्रधानों के लिए पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष का गठन करने जा रही है, जिला योजना में ग्राम प्रधानों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, योगी सरकार के फैसले के बाद निर्माण कार्य कंपनियों से कार्य कराने की स्वतंत्रता मिलेगी। इन तमाम निर्णय को योगी आदित्यनाथ आगामी 5 दिसंबर को आयोजित ग्राम प्रधान सम्मेलन में लागू कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Nov 23, 2021

gram_pradhan.jpg

लखनऊ. ग्रामीण क्षेत्रों का बेहतर विकास हो सके इसके लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार 58189 हम प्रधानों की ताकत बढ़ाने पर विचार कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके और इसके लिए कोई समस्या न पैदा हो या ध्यान में रखते हुए आने वाले दिनों में ग्राम प्रधानों की ताकत बढ़ाई जाएगी।

सरकार ग्राम प्रधानों के लिए पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष का गठन करने जा रही है, जिला योजना में ग्राम प्रधानों को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, योगी सरकार के फैसले के बाद निर्माण कार्य कंपनियों से कार्य कराने की स्वतंत्रता मिलेगी। इन तमाम निर्णय को योगी आदित्यनाथ आगामी 5 दिसंबर को आयोजित ग्राम प्रधान सम्मेलन में लागू कर सकते हैं।

5 दिसंबर को योगी आदित्यनाथ ग्राम प्रधानों से वार्ता करेंगे, प्रधानों की ताकत को बढ़ाने के लिए तैयार किए गए प्रस्ताव को अमलीय जामा पहनाने के लिए अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह सक्रिय है विभाग से मिली जानकारी के लिए प्रधानों की क्षमता सीमित होने के नाते कई बार ग्रामीण क्षेत्र का विकास होने में रुकावट आती हैं। छोटे-छोटे कार्यो के लिए अधिकारियों की अनुमति लेनी पड़ती है। इस समस्या से निजात मिल सके और ग्रामीण क्षेत्र का चौमुखी विकास हो सके इसके लिए यह प्रस्ताव तैयार किया गया है जिसके तहत ग्राम प्रधानों को अतिरिक्त जिम्मेदारियां व कार्य दिए जाएंगे।