
पेयजल
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे में पेयजल की किल्लत को दूर करेगी। प्रदेश में घर तक पेयजल की व्यवस्था कराने में बड़ा काम करने जा रही है। अगले दो महीने में यूपी में 50 लाख घरों तक पीने का साफ पानी मुहैया कराया जाएगा। योगी सरकार हर घर जल योजना के तहत 50 लाख नए पानी के कनेक्शन देगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर घर जल मिशन योजना की समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दे दिये हैं।
इस योजना के तहत प्रदेश भर में पेयजल परियोजनाओं पर काम चल रहा है। सरकार का फोकस बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्रों जैसे इलाकों पर है जहां ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट गहराता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि योजना के कार्यों को जल्द पूरा करके लोगों के घरों तक पानी पहुंचाएं। उन्होंने पाइपलाइन बिछाने के लिये बेस्ट क्वालिटी के पाइप इस्तेमाल करने को कहा है और काम जल्दी पूरा करने के साथ ही उसक थर्ड पार्टी से ऑडिट कराने को भी कहा हैं।
समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति अनुराग श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री को कार्यों की जानकारी देते हुए 38 हजार नए गांवों का डीपीआर व बुंदेलखंड और विंध्य पैकेज के तहत आने वाले जिलों में वर्क प्रोग्रेस की जानकारी दी। मुख्यमंत्री को इम्प्लीमेन्टेशन सपोर्ट एजेन्सी (आईएसए) के बारे बताया गया कि राज्य स्तर पर 165 एजेंसी को सूचीबद्ध कर जिला आवंटन की कार्यवाही की जा चुकी है।
Published on:
01 Jul 2021 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
