24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP IAS Transfer List: यूपी में फिर हुआ IAS अधिकारियों का तबादला, जानिए पर्दे के पीछे की कहानी

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज धार देने के लिए फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jul 16, 2023

cm1.jpg

UP Administration News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश में विकास की रफ्तार को तेज धार देने के लिए फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं। आईएएस, आईपीएस समेत तमाम बड़े विभागों के छोटे- बड़े अफसरों को इधर- उधर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 नहीं 8 बड़े अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। कल देर रात उत्तर प्रदेश के कई बड़े अधिकारियों के तबादले किए गए। आधा दर्जन से अधिक IAS अधिकारियों के कल देर रात हुए तबादले। IAS हरि प्रताप शाही विशेष सचिव नियुक्ति से ACEO यूपीडा। IAS राकेश कुमार मिश्र विशेष सचिव आवास से प्रभारी MD जल निगम। IAS रवींद्र कुमार सचिव नगर विकास से MD जल निगम का अतिरिक्त प्रभार हटाया गया।


जाने पूरी लिस्ट...

महिला आईएएस अधिकारी संदीप कौर को निदेशक महिला कल्याण की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस आनंद कुमार सिंह द्वितीय को प्रबंध निदेशक PCDF लखनऊ बनाया गया है। इसी प्रकार प्रेम प्रकाश सिंह को राजस्व विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है। इससे पहले उनके पास श्रम विभाग की जिम्मेदारी थी। कुणाल सिलकू का भी तबादला कर दिया गया है। इनको श्रम विभाग का विशेष सचिव बनाया गया। इससे पहले इनके पास पीसीडीएफ की जिम्मेदारी थी। राकेश कुमार मिश्र को यूपी जल निगम नगरीय लखनऊ में प्रभारी प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई।